मंडी डबवाली सिरसा खुइयांमलकाना के टोल प्लाजा पर इन 3 गांवों को नही देना होगा टोल By Gurvinder Pannu Posted on December 19, 2019 9 second read 0 0 908 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली-PANNU गांव खुइयांमलकाना के नजदीक स्थित टोल प्लाजा पर आसपास के ग्रामीणों को टोल टैक्स भरने के निर्णय को लेकर वीरवार को गांव खुईयांमलकाना, नीलेयांवाली व मिठड़ी के लोगों ने लघु सचिवालय में एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान विधायक अमित सिहाग ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के धरने का समर्थन किया व प्रशासन सहित नेशनल हाइवे के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाने में अहम भूमिका अदा की। मिली जानकारी के मुताबिक जब से खुईयांमलकाना के पास टोल प्लाजा बनाया गया है, तभी से आसपास के ग्रामीणों को वहां से आवागमन करने पर टोल टैक्स में छूट दी हुई है। लेकिन अब उपरोक्त ग्रामीणों को भी टोल टैक्स में दी जा रही छूट समाप्त की जा रही है। जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो उनमें रोष फैल गया। वीरवार सुबह ही खुईयांमलकाना, नीलेयांवाली व मिठड़ी के लोग एकत्रित होकर लघु सचिवालय में पहुंच गए और एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। बाद में विधायक अमित सिहाग भी लघुसचिवालय में पहुंचकर धरने में शामिल हो गए। इस दौरान अमित सिहाग ने एसडीएम विनेश कुमार से बात की और मौके पर हाइवे अधिकारियों व टोल प्लाजा संचालकों को भी बुला लिया गया। इस संबंध में अमित सिहाग ने बताया कि अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा व आपसी विचार विमर्श करने के बाद ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने की सहमति बन गई। बाद में निर्णय हुआ कि उपरोक्त तीनों गांवों के लोग अपने-अपने वाहनों व उनके रजिस्टे्रशन नंबर आदि की डिटेल शुक्रवार को टोल प्लाजा पर उपलब्ध करवाएंगे। इसके बाद उन्हें उक्त वाहनों के टोल प्लाजा से आवागमन पर टोल टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। इसके उपरांत ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल