मंडी डबवाली सिरसा गांव बिज्जूवाली में दिनदहाड़े 60 हजार की नकदी ले उड़े चोर, गांव में भय का माहौल By Gurvinder Pannu Posted on April 28, 2019 8 second read 0 0 1,680 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली हेमराज बिरट। स्टेट हाइवे पर सटे गांव बिज्जूवाली में दारेवाला रोड पर एक घर मे दिनदहाड़े चोरो ने सेंध लगा 60 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिए जानकारी के अनुसार घर के सभी लोग ताला लगा सिरसा अपने रिश्तेदारों के घर कार्यक्रम में गए हुए थे। वहीं पीड़ित कृष्ण कुमार पुत्र भगवान दास ने बताया कि वे कपड़ा बेचने का कार्य करता है जोकि आज परिवार सहित रिश्तेदारों के घर सिरसा कोई सत्संग के कार्यक्रम में गए थे। वहीं जब वपिया घर लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे सहित सभी कमरों कब ताले टूटे हुए थे घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और घर मे अफरा तफरी का माहौल देख घर की तिजोरी देखी तो 60 हजार की नकदी गायब थी और चोर और भी घर का कीमती सामान भी साथ भी ले उड़े। उधर चोरी की घटना के बाद गांव में भय का माहौल है तो पूरी घटना की सूचना गोरीवाला पुलिस चौकी में दी गयी समाचार लिखे जाने तक करीब 2 घंटे बाद तक भी पुलिस घटना स्थल पर नही पहुंच पाई। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
जगमालवाली व पन्नीवाला मोरिका में 22 परिवार जजपा में हुए शामिल-बोले, जहाँ ‘दुष्यंत वहां हम’ जहां हमारी विधायक नैना सिंह वहां हम के नारों से गूंज रहा डबवाली क्षेत्र, गांव …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल