सिरसा जिला में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले तो 8 ने जीती कोरोना से जंग By Gurvinder Pannu Posted on July 15, 2020 11 second read 0 0 607 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print जिला में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले तथा 8 को ठीक होने पर किया डिस्चार्ज – बाहर से आने वालों की सूचना हैल्प लाइन नम्बर पर दें सिरसा सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि बुधवार को जिला में 2 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 8 कोरोना संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 224 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 139 ने रिकवर कर लिया है, अब जिला में 84 एक्टिव केस है। जिला से टेस्ट के लिए 12484 सैंपल भेजे गए थे। अब 322 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी प्रशासन का सहयोग करें व सजग रहते हुए बाहर से आने वाले अपने रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी जरूर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को हराया जा सकता है। कोरोना वायरस के फैलाव व इसकी रोकथाम के लिए अब दूसरे जिला से आने वाले रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी देना अनिवार्य है। इस कार्य में गांव में सरपंच व शहरी क्षेत्र में संबंधित पार्षद सहयोग करें और बाहर से आने वालों की सूचना दें। दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। दिन में कई बार अपने हाथों को अच्छी प्रकार से साबुन या सैनिटाइजर से साफ करें तथा अपने आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। साथ ही नागरिक भीड़ से बचें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
SVS गोरीवाला के विद्यार्थियों ने CBSE की दसवीं की परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देकर एक बार फिर बनाई पहचान गोरीवाला———– शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरीवाला के …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल