सिरसा निताशा सिहाग को सम्मानित करेगी सरकार By Gurvinder Pannu Posted on December 2, 2020 9 second read 0 0 277 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print निताशा सिहाग को सम्मानित करेगी सरकार – नशे को छोड़ो, रिश्ते जोड़ो अभियान के लिए प्रदेश में तृतीय पुरस्कार के लिए चयन – 3 दिसंबर को बीस हजार रुपये की राशि से मंत्री करेंगे पुरस्कृत सिरसा। ऐलनाबाद उपमंडल के गांव खारी सुरेरां निवासी निताशा राकेश सिहाग को सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर हरियाणा सरकार 3 दिसंबर को पुरस्कृत करेगी। निताशा को यह सम्मान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिया जा रहा है। राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में 6 वरिष्ठ अधिकारियों पर आधारित कमेटी ने राज्य स्तरीय तृतीय पुरस्कार के लिए चयन निताशा द्वारा नशा उन्मूलन जागरुकता अभियान के लिए किया है जिसके तहत हरियाणा सरकार द्वारा बीस हजार रुपये की राशि भी दी जाएगी। मंत्री ओमप्रकाश यादव की अध्यक्षता में आधारित चयन कमेटी में हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएन जिंदल, वरिष्ठ आईएएस आनंद मोहन शरण व अजय सिंह तोमर, वरिष्ठ आईपीएस सतेंद्र गुप्ता, विभाग के अपर निदेशक विवेक पदम सिंह व उपनिदेशक डाॅ. आदित्य अवनाश कौशिक शामिल रहे। निताशा को विभाग की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार 3 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा चंडीगढ़ से मंत्री ओमप्रकाश यादव द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। यहां बता दें कि निताशा ने जिलाभर में नशे को छोड़ो, रिश्ते जोड़ो अभियान के तहत जागरुकता अभियान चलाया। इसके तहत गांव-गांव, गली, नुक्कड़ से लेकर स्कूल व कालेजों में जागरुकता रैली व सेमिनारों का आयोजन किया। इसी के चलते दिल्ली में भी दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से आदर्श महिला का अवार्ड से निताशा को सम्मानित किया जा चुका है। जमाल गांव में चोपटा-नोहर रोड पर तीन किलोमीटर लंबी महिलाओं की मानव श्रृंखला बनाकर नशे के विरुद्ध संदेश देने के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल भी निताशा की प्रशंसा कर चुके हैं। यहां उल्लेखनीय है कि पेशेवर उत्कृष्ठ व्यक्तिगत उपलब्धि श्रेणी में करनाल के डाॅ. जेसी बठला को प्रथम व कुरुक्षेत्र के रणबीर सिंह बतान को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। वहीं राज्य पुरस्कार योजना के अंतर्गत ही सर्वश्रेष्ठ नशा मुक्ति केंद्र की श्रेणी में हरियाणा राज्य बाल कल्याण शाखा एवं नशा मुक्ति केंद्र रेवाड़ी को प्रथम, सोसायटी फाॅर ऑल राउंड हुमन बहादुरगढ को द्वितीय व नई सोच नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र जींद को तृतीय के अलावा सर्वश्रेष्ठ कर्णात्मक अभियान श्रेणी के लिए नशा मुक्ति केंद्र कालांवाली का चयन किया है जिसे पचास हजार रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
कृषि विभाग धान बीजाई मशीन पर देगा सब्सिडी, धान बीजाई मशीन सहित चार कृषि यंत्रों पर भी मिलेगा अनुदान, मशीन खरीद कर 30 जून तक विभागीय वेबसाइट पर बिल करना होगा अपलोड सिरसा 20 मई। विश्वभर में कोरोना महामारी के संकट का दौर चल रहा है। …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल