सिरसा सिरसा में अब कोरोना से निपटने के कोरोना जागरूकता वैन जाएगी घर घर By Gurvinder Pannu Posted on June 3, 2020 16 second read 0 0 885 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कोरोना जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना -वैन जिला के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वेदिक औषधियों की उपयोगिता व दैनिक उपायों बारे करेगी जागरूक सिरसा- उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग स्वच्छ व स्वस्थ जीवन शैली को अपनाएं। शुद्ध व स्वच्छ खान-पान व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है व बीमारियों से बचाव करती है। इसी प्रकार आयुर्वेदिक उपचार हमारी प्राचीन सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा रही है और आयुर्वेदिक औषधियां रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायक हैं। इसलिए आमजन चिकित्सीय परामर्श के साथ अपने दैनिक जीवन मेें आयुर्वेदिक औषधियों उपयोग क रके अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर सकते हैं। उपायुक्त ने बुधवार को आयुष विभाग एवं प्रशासन की ओर से चलाई जा रही कोरोना जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला आयुर्वेदिक अधिकारी गिरिश कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह वैन जिले के गांव-गांव, गली-गली में इम्यूनिटी बढ़ाने व आयुर्वेदिक उपाय अपनाने बारे लोगों को जागरूक करेगी। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 की इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए स्वच्छता के प्रति सजगता व सतर्कता बरतने की जरूरत है। अपने स्वास्थ्य के प्रति जितना हम जागरूक होंगे उतना ही बीमारियों से बचे रहेंगे। इसलिए अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाएं। कोरोना से बचाव के सभी जरूरी उपायों को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की उपयोगिता आयुष विभाग के अधिकारियों को स्वयं समझते हुए लोगों को इस बारे जागरूक करें, ताकि लोग आयुर्वेदिक औषधियों के प्रति जागरूक हो सकें। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. गिरिश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों की पालना में जागरूकता अभियान आरंभ कर दिया गया है। इसी क ड़ी में कोरोना जागरूकता वैन चलाई गई है, जोकि लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करने के साथ-साथ आयुर्वेदिक औषधियों की कोरोना बीमारी से बचाव उपयोगिता बारे भी जानकारी देगी। उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सकों के नाम व मोबाइल नंबर भी दर्ज किए जा रहे है जिससे आमजन घर पर बैठे आयुष विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों से कोरोना सहित अन्य रोगों के बारे में परामर्श ले सकते हैं। जागरूकता अभियान के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी गांव-गांव में प्रचार सामग्री भी वितरित करेंगे। कोरोना व अन्य बीमारियों बारे इनसे ले सकते हैं परामर्श : आमजन कोरोना या अन्य बीमारी में आयुर्वेदिक औषधियों के उपयोग बारे आयुर्वेद चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। इसके लिए डॉ. कर्मपाल 94164- 13906, डॉ. उमेश सहगल 98965-53405, डॉ. हेमा राम 99927-75144 व डॉ. गंगा विष्णु 95412-61137 से संपर्क कर सकते हैं। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
नेहरू कॉन्वेंट स्कूल अलीकां में हनुमान जयंती पर करवाया गया सुंदरकांड का पाठ तेज़ हरियाणा —- मंडी डबवाली के जीवननगर रोड स्तिथ नेहरू कॉन्वेंट स्कूल अलीकां में हनुमान …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल