सिरसा सिरसा की कंचन ने किया नाम रोशन, यूपीएससी परीक्षा में पाया 35वां रैंक By Gurvinder Pannu Posted on August 4, 2020 9 second read 0 0 509 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सिरसा की कंचन ने किया नाम रोशन, यूपीएससी परीक्षा में पाया 35वां रैंक सिरसा कोर्ट कॉलोनी निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल सिंगला की पुत्री कुमारी कंचन ने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 35वां रैंक हासिल कर समाज का राम रोशन किया है। कंचन ने ये कामयाबी महज 24 साल की उम्र में प्राप्त की है। कंचन एनएलयू दिल्ली से ला ग्रेजुएट है। वहां पर भी कंचन ने सात गोल्ड मेडल पाकर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। कंचन ने अपनी इस उपलब्धी का श्रेय अपनी कठोर मेहनत एवं अपनी दादी ब्रम्हाकुमारी शांति माता, माता-पिता व परिवार जनों को दिया है। कंचन की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है। सुबह जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ कंचन खुशी से झूम उठी और कंचन व उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। कंचन का कहना है कि बचपन से ही सपना था कि कुछ कर दिखाऊं। यूपीएससी की परीक्षा के लिए कंचन ने दिनरात पढ़ाई की। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डेरा सच्चा सौदा का पावन रूहानी स्थापना दिवस मनाने उमड़ा आलम डेरा सच्चा सौदा का पावन रूहानी स्थापना दिवस मनाने उमड़ा आलम देश व दुनियाभर में …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल