सिरसा सिरसा में आज आए कोरोना के 14 पॉजिटिव मामले By Gurvinder Pannu Posted on July 14, 2020 8 second read 0 0 354 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सिरसा में आज आए कोरोना के 14 पॉजिटिव मामले सिरसा में 130 कोरोना संक्रमितों ने किया रिकवर, अब 92 एक्टिव केस सिरसा। सिरसा के सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि मंगलवार को जिला में कोरोना संक्रमण 14 नए मामले सामने आए हैं। सिरसा में आज दो गृहरक्षी जवानों सहित 14 लोग पॉजिटिव पाए गए। हुडा कॉलोनी में जालंधर से लौटा व्यक्ति व शहर के अन्य पॉश एरिया एफ ब्लॉक के तीन लोग पॉजिटिव मिले। आज 5 मरीज ठीक भी होकर अपने घर लौटे। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 223 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 130 ने रिकवर कर लिया है, अब जिला में 92 एक्टिव केस है। सिरसा में कोरोना से एक महिला की मौत भी हो चुकी है। सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की मुहिम में जिलावासी प्रशासन का सहयोग करें व सजग रहते हुए बाहर से आने वाले अपने रिश्तेदारों व परिचितों की जानकारी जरूर दें। सजगता व जागरूकता से ही कोरोना वायरस प्रकोप को हराया जा सकता है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सावंत खेड़ा में हुआ इफको द्वारा खेत दिवस का आयोजन इफको द्वारा खेत दिवस का आयोजनगांव सावंत खेड़ा में इफको द्वारा खेत दिवस का …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल