सिरसा सिरसा में आज कोरोना के आए 8 मामले, 4 को स्वस्थ होने पर किया डिस्चार्ज By Gurvinder Pannu Posted on July 20, 2020 8 second read 0 0 471 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सोमवार को कोरोना के आए 8 मामले, 4 को स्वस्थ होने पर किया डिस्चार्ज सिरसा- सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि सोमवार को सिरसा में 8 नये कोरोना मामले आए हैं, जबकि आज ही स्वस्थ होने पर 4 को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 265 हो गई है। इनमें से 175 को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिला में कोरोना संक्रमण के 89 मामले एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि 12 हजार 392 के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 11 हजार 887 की रिपोर्ट नेगिटीव आई है, जबकि 121 की रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि 46 सैंपल रिजेक्ट भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 4302 ने अपने क्वारंटाइन की 28 दिन की अवधि को पूरा कर लिया है। बाहर से आए अभी तक सभी 7342 को ट्रेस कर लिया गया है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा: स्कूल खोलने की कवायद हुई शुरू, सरकार ने सभी डीईओ को कमेटी बनाकर स्कूल खोलने के मामले पर चर्चा करने को कहा हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: चंडीगढ़. देश में 1 जून से शुरू हुए अनलॉक …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल