मंडी डबवाली सिरसा हल्का डबवाली में जेजेपी ने दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, देखिये किसने कहा अलविदा By Gurvinder Pannu Posted on May 1, 2019 9 second read 0 0 1,401 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा —-मंडी डबवाली हल्का डबवाली में कांग्रेस को झटका को उस समय बड़ा झटका लगा जब गांव मट्टदादू में गुरनाम सिंह का परिवार अपने सैंकडो समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर जजपा के लोकसभा उम्मीदवार निर्मल सिंह मलड़ी की मौजूदगी में जननायक जनता पार्टी में हुए शामिल हुए। वहीँ चानन सिंह सालमखेडा भी अपने समर्थकों के साथ जजपा में हुए शामिल।वहीँ जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप मट्टदादू ने बताया की जितने भी परिवारों ने अन्य दलों को छोड़ अपनी आस्था जननायक जनता पार्टी में जताई है उनका जेजेपी प्रमुख और सभी कार्यकर्ताओं की ओर जोरदार स्वागत किया गया है तथा इस बात का भी उन्हें आश्वासन दिया गया कि उन्हें एक परिवार की तरह पहले से भी ज्यादा प्यार मान सम्मान सुख दुःख में साथ दिया जायेगा और उनके सभी समस्याओं का भी हल करवाने का हमेशा प्रथमिकता के आधार पर प्रयास रहेगा Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा में आज कोरोना के आए 8 मामले, 4 को स्वस्थ होने पर किया डिस्चार्ज सोमवार को कोरोना के आए 8 मामले, 4 को स्वस्थ होने पर किया डिस्चार्ज …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल