सिरसा सिरसा में बैंक मैनेजर व उप मैनेजर का अपहरण, 7 की फिरौती लेकर छोड़ा By Gurvinder Pannu Posted on 2 weeks ago 10 second read 0 0 226 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सिरसा के गांव लक्कड़ांवाली में पीएनबी बैंक के प्रबंधक और उप-प्रबंधक का कार सवार लोगों ने दिनदिहाड़े अपहरण कर लिया। जहाँ अपहरण करने के बाद उक्त लोगों को 7 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया। मौके की सूचना के बाद बडागुढ़ा पुलिस बैंक में पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक प्रबंधक सिरसा निवासी कमल कटारिया व उप-प्रबंधक हरमीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे सोमवार सुबह कार में सिरसा से लक्कड़ांवाली बैंक के लिए चले थे। गांव साहुवाला-प्रथम से छतरियां के मध्य रास्ते में एक होंडा सिटी कार उनकी कार के आगे आकर रूक गई। कार में सवार 6 नकाबपोश लोगों में से 4 उतरकर उनकी गाड़ी में बैठ गए। उक्त युवकों ने उन्हें डराते हुए कहा कि वे गदराना निवासी एक युवती को क्यों छेडक़र आए हैं। यह कहते हुए उन दोनों को दौलतपुर खेड़ा, ख्योवाली, ओढां, चोरमार, लंबी सहित अन्य क्षेत्र में दिनभर लेकर घूमते रहे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा: खालिस्तान जिंदाबाद के लगे पोस्टर, जांच में जुटी पुलिस हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: कालांवाली/सिरसा। सिरसा जिले में खालिस्तान के पोस्टर चस्पाए जाने …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल