मंडी डबवाली सिरसा सिरसा के ओढ़ा आइटीआई में बड़ा हादसा, कॉलेज में 3 छात्रों की करंट लगने से मौत By Gurvinder Pannu Posted on May 1, 2019 10 second read 0 1 2,334 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा …………….. सिरसा के ओढ़ा आइटीआई कॉलेज में 3 छात्रों की करंट लगने से मौके पर हुई मौत, मिली जानकारी के मुताबिक ये स्टूडेंट कॉलेज में लोहे की सीधी नुमा घोड़े को धकेल साइड में कर रहे थे उपरनसे गुजर रही हाई वोल्टेज तारो के सम्पर्क में आने से 3 जनों को वोल्टेज का झटका लगने से बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं इन्दरपाल सिह उम्र 45बर्ष पुत्र बस्तीराम वासी औढा व 2 केवल सिह उम्र 21बर्ष पुत्र ईन्दरपाल यह दोनो iTi मे 4thकलास औटसोरसिंग मे नोकरी करते थे जोकि पिता पुत्र है। एक ही परिवार के पिता पुत्र की मौत— वहीं इस हादसे में एक ही परिवार के पिता व पुत्र की मौत के बाद गांव ओढ़ां में मातम पसर गया जहां पिता इंद्रपाल व पुत्र केवल की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है। वहीं मृतको की पहचान रमेश कुमार पुत्र देवी लाल नुइयांवाली 19 (घायल) लवप्रीत पुत्र गुरमेल जंडवाला जाटान (मृतक) केवल पुत्र इंदरपाल ओढ़ां 19 (मृतक) इंदरपाल पुत्र बस्ती राम ओढ़ां (मृतक) 42 वहीँ पुलिस मौके पर जाँच में जुटी है शवो को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के शव ग्रह में रखवाया गया है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
बिज्जूवाली में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की एएनएम आशा वर्कर व चौकीदारों को फूल मालाएं पहना बढ़ाया हौंसला गोरीवाला- अनिल नंदन स्टेट हाईवे नंबर 32 पर स्थित गांव बिज्जुवाली में मंगलवार को …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल