मंडी डबवाली राज्य आजाद उम्मीदवार के तौर पर राकेश शर्मा ने ठोकी ताल, वार्ड 1 से मोहलावासियों ने दिया खुला समर्थन देने की घोषणा By Gurvinder Pannu Posted on March 2, 2019 8 second read 0 0 752 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली—– डबवाली से आने वाले विधानसभा चुनाव में आजाद उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकने जा रहे समाज सेवी राकेश शर्मा को वार्ड 1 मोहलावासियों ने अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा की। बीते दिवस वार्ड एक में स्थित बाहिया अस्पताल के संचालक जिस बाहिया ने अपने प्रतिष्ठान पर जलपान करवाया और मौका पर मजूद वार्ड वासियों ने राकेश शर्मा को एमएलए बनने का आशीर्वाद व तन मन धन से सहयोग देने की घोषणा की। इस अवसर पर राकेश शर्मा ने कहा कि वह किसी रुतबे या किसी सम्मान के लिए चुनाव नही लड़ने जा रहे वो तो सिर्फ विकास के लिए चुनाव लड़ने जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता किसी की भी आये वो इस बार विधानसभा के चुनाव जीत कर उस पार्टी को स्पोर्ट करेंगे जो प्रदेश में बिना किसी भेद भाव के विकास करवाएगा। उन्हीने कहा कि नगर परिषद में करोड़ों रुपए की ग्रांट पड़ी है लेकिन स्थानीय सरकार विकास करवाने में असमर्थ है। भाजपा सरकार द्वारा नगरपरिषद में स्टाफ की कमी को दूर करने में नाकाम रही है जिससे पूरे शहर के विकास कार्य रूके है। उन्होंने मोहल्लावासियों को विश्वास दिलाया है कि वो चुनाव जीतने के बाद शहर चंडीगढ़ बना देंगे। इस अवसर दया कृष्ण,ओम प्रकाश, हरमेल पेंटर,जतिन मिढा, के अलावा मोहल्लावासी मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
राहत भरी खबर: डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय को किया कंटेनमेंट जोन मुक्त हेमराज बिरट, मंडी डबवाली। सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि गत दिनों …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल