राज्य इनेलो पार्टी की सुनैना चौटाला देगी जेजेपी की नैना चौटाला को टक्कर By Gurvinder Pannu Posted on April 4, 2019 8 second read 0 0 1,819 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print नैना चौटाला के सामने अब सुनैना चौटाला ने अपनी राजनितिक पारी की शुरुवात इनेलो से की है,सुनैना चौटाला को इनेलो ने महिला प्रकोष्ट की प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है,सुनैना डबवाली की रहने वाली है,सुनैना चौटाला पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई प्रताप चौटाला की पुत्रवधु है. सुनैना को इनेलो आगमी विधानसभा चुनाव में डबवाली से विधानसभा से चुनावी मैदान में उतार सकती है, – सुनैना चौटाला ने कहा की इनेलो ने मुझे महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव बनाया है.इनेलो एक पार्टी ने है,इनेलो हमारे दादा चौधरी देवीलाल की विचारधारा है,मैं उनसे प्रभावित हु,सुनैना का कहना है की राजनीती में आने का मकसद समाजनीति है,मैं समाज के लिए अच्छा काम करने के लिए राजनीती में आयी हु,पार्टी ने मुझे मौका दिया तो चुनाव लड़ूंगी,जेठानी नैना चौटाला के सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर सुनैना ने कहा की मेरी आदरणीय है,देवरानी जेठानी में कोई मुक़ाबला नहीं होता,विचारधारा और पार्टी अलग अलग हो सकती है. Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
लॉक डाउन: डबवाली रेलवे स्टेशन पर करीब सवा 2 महीने बाद खुला आरक्षण केंद्र हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: मंडी डबवाली। कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल