राज्य गर्भवती हथिनी की दर्दनाक मौत: केंद्र सरकार ने दिखाई गंभीरता, कहा, यह भारतीय संस्कृति नहीं है By Gurvinder Pannu Posted on June 4, 2020 9 second read 0 0 790 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: पटाखों से भरा अननानास खिलाए जाने के बाद केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को इस घटना पर गंभीरता से ध्यान दिया और कहा कि इसकी उचित जांच की जाएगी। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपनी नाराजगी जताते हुए माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर लिखा। उन्होंने ट्वीट किया, केंद्र सरकार ने मल्लापुरम, केरल में एक हथिनी की हत्या के मामले पर बहुत गंभीरता से ध्यान दिया है। हम सही तरीके से जांच करने और अपराधी को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पटाखे खिलाना और मारना भारतीय संस्कृति नहीं है। 27 मई को एक 15 वर्षीय गर्भवती पचीडरम हथिनी एक अमानवीय कृत्य का शिकार हो गई। जब एक व्यक्ति ने एक शक्तिशाली पटाखों से भरा अनानास खिलाया, इससे उसके मुंह में विस्फोट हो गया और वह बुरी तरह चिंघाड़ी। इससे उसकी जीभ और मुंह पर गंभीर चोटें आईं। बाद में वह एक नदी में चली गई और तीन दिनों तक इंतजार करती रही और फिर धीरे-धीरे मौत की ओर बढ़ी। बुधवार को पर्यावरण मंत्री ने हथिनी की मौत पर रिपोर्ट मांगी और कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साइलेंट वैली नेशनल पार्क के वन्यजीव वार्डन सैमुअल पचुआउ ने कहा, पिछले महीने की 23 तारीख को हमें इस घटना के बारे में पता चला, जब हथिनी को नेशनल पार्क के बाहर एक जल स्रोत के पास देखा गया था। उनके अनुसार, अपराधियों ने एक पाइनएप्पल के अंदर पटाखे रखे थे, जिसे जंगली हथिनी ने खाया था। आवारा जंगली को दूर रखने के लिए ऐसा करना इस क्षेत्र की एक प्रथा है। पचुआऊ ने कहा, हमने एक पशु चिकित्सक को बुलाया। 25 तारीख को एक हाथी विशेषज्ञ डेविड अब्राहम आए और उन्होंने उसकी जांच करके हमें गंभीर स्थिति के बारे में बताया। यह दो सप्ताह पुराने घाव की तरह लग रहा था और घाव में कीड़े थे। उन्होंने कहा, हमने वन अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया और दो दिन बाद हथिनी की पानी में बैठे हुए ही मृत्यु हो गई। शव परीक्षण में पाया गया कि हथिनी के ऊपरी और निचले जबड़े, दांत और जीभ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए थे। मृत्यु का कारण फेफड़ों की जटिलता बताई गई क्योंकि इनमें पानी भरा हुआ था। इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा हो रही, जहां मीम्स में मां हथिनी को यह कहते हुए दिखाया कि यह मानव जाति पर भरोसा करने के लिए उसकी गलती थी, जबकि उसके गर्भ में अजन्मा बच्चा पूछ रहा है, मेरी क्या गलती है, मां? Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर घरों में दीये जलाने की सिर्फ छूट, जुलूस निकालने पर पूरी तरह लगा प्रतिबंध तेज़ हरियाणा डेस्क हरियाणा में अनलॉक-3 का 5वां दिन है। भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल