मंडी डबवाली राज्य सिरसा हरयाणा डबवाली की इस मार्किट में चलता था जुआघर, होमगार्ड सहित 12 काबू By Gurvinder Pannu Posted on August 25, 2019 9 second read 0 0 886 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print MADI DAWALI- सीआईए डबवाली तथा शहर थाना पुलिस ने चौटाला हाईवे पर भाटी अस्पताल के नजदीक स्थित भाटी मार्केट में छापामारी करके ताश पर जुआ खेल रहे 12 लोगों को 87110 रुपए की जुआ राशि समेत गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। सभी आरोपियों की पहचान डबवाली के रूप में हुई है जोकि एक किराये की दुकान की आड़ में ताश खेल जुआ खिलाने के काम करते थे और जहां लाखों की रकम में जुए का खेल चलाया जा रहा था। बताया जाता है कि पुलिस को इस बनी नयी मार्किट में अवैध रूप से चलने वाले कारोबार पर कई गुप्त शिकायतें मिली थी और पुलिस की इस मामले पर कड़ी नजर थी मौका मिलते ही पुलिस पार्टी ने रेड की तो एक किराये की दुकान की आड़ में 12 लोग रंगे हाथो ताश पर जुआ खेलते बड़ी नकद राशी के दबोच लिए जहाँ पुलिस ने एक होमगार्ड के जवान को भी साथ ही गिरफ्तार किया है इस मामले में मीडिया से बातचीत में थाना प्रभारी जितेन्द्र ने बताया कि पुलिस ने मौके से ताश की आड़ में चल रहे इस जुआ के खले में करीब 87 हजार 110 रूपये की राशी भी बरामद की है और सभी आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाही अम्ल में लायी जाएगी और यह भी पता लगाया जायेगा कि इस मामले में और कौन कौन लोग शामिल है और यह कारोबार कितने समय से चलाया जा रहा था Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
गोरीवाला: विधायक अमित सिहाग ने की ज़िला के विभिन्न युवा क्लब के सदस्यों से मुलाकात विधायक अमित सिहाग ने की ज़िला के विभिन्न युवा क्लब के सदस्यों से मुलाकात …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल