राज्य राहत भरी खबर: डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय को किया कंटेनमेंट जोन मुक्त By Gurvinder Pannu Posted on May 14, 2020 8 second read 0 0 362 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, मंडी डबवाली। सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि गत दिनों सिरसा जिला में नांदेड साहिब से आए यात्रियों द्वारा 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद वीरवार को बीआर अंबेडकर महाविद्यालय गांव डबवाली को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। सीएमओ सुरेंद्र नैन ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के आदेशानुसार गत एक मई को गांव डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस महाविद्यालय में नांदेड साहिब (महाराष्ट्र) से आए 16 यात्रियों को क्वारंटाइन किया गया था। महाराष्ट्र के नांदेड साहिब से गत एक मई को 18 यात्री सिरसा पहुंचे थे जिनमें से दो यात्री कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। कोरोना संक्रमित 2 व्यक्ति नागरिक अस्पताल सिरसा में उपचाराधीन है। शेष 16 व्यक्तियों को गांव डबवाली के बीआर अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय गांव डबवाली में क्वारंटाइन किया गया था। क्वारंटाइन किए गए 16 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगिटीव आने पर उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई है। हालांकि अभी ऐहतियात के तौर पर उन्हें होम क्वारंटाइन रहने की भी हिदायत दी गई है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
SVS गोरीवाला प्रबंधक समीति,अध्यापकगण, नॉन टीचिंग स्टाफ की ओर से लगाई गयी ठंडे पानी की छबील गोरीवाला —-स्वामी वि० सी0 सै0 स्कूल, गोरीवाला में प्रबंधक समीति,अध्यापकगण, नॉन टीचिंग स्टाफ की …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल