मंडी डबवाली राज्य सिरसा: डबवाली से राहत भरी खबर- नांदेड साहिब के दोनों श्रद्धालुओं की रिपोर्ट आई नेगटिव By Gurvinder Pannu Posted on May 15, 2020 8 second read 0 0 518 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print हेमराज बिरट, मंडी डबवाली। महाराष्ट्र के श्री नांदेड़ साहिब से मंडी डबवाली आए कोरोना पॉजिटिव दोनों श्रद्धालुओं की रिपोर्ट अब नेगटिव आई है। इस लिहाज से अब सिरसा जिले में कोरोना पॉजिटीव का केवल एक ही केस है। बता दें कि जिला सिरसा के डबवाली क्षेत्र के 18 श्रद्धालु श्री नांदेड़ साहिब गए हुए थे और कोरोना वायरस के कारण वहीं फंस गए। उन्हें 2 मई को वापस लाया गया और जांच करवाई तो दो श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव निकले। इस पर दोनों को सिरसा के सिविल अस्पताल, जबकि साथ आए 16 श्रद्धालुओं को डबवाली स्थित राजकीय कॉलेज में बने क्वारेंटाइन किया गया। वहीं सिरसा शहर के कंगनपुर रोड स्थित शिवनगर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला। उसका भी सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन बाद में पता चला कि उसने एक नाई को घर बुलाकर कटिंग करवाई थी, लेकिन नाई की रिपोर्ट भी नेगटिव आई। इसके बाद विभागीय टीमों ने जांच का दायरा बढ़ा दिया। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
श्री कृष्ण गौशाला सक्ताखेड़ा में धूमधाम से मनाई गई गोपाष्टमी डबवालीश्री कृष्ण गौशाला सक्ताखेड़ा मे रविवार को गोपाष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल