राज्य सिरसा सिरसा से पंचकूला के लिए विशेष बस सेवा 15 मई से शुरु By Gurvinder Pannu Posted on May 14, 2020 10 second read 0 0 285 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सिरसा, 14 मई। हरियाणा राज्य परिहवहन सिरसा के महाप्रबंधक खुबीराम कौशल ने बताया कि मुख्यालय के निर्देशानुसार 15 मई से सिरसा से पंचकूला के लिए एक बस सेवा शुरु की जा रही है। यह बस सिरसा बस स्टैंड से प्रात: 8 बजे रवाना होगी। पंचकूला में रात्रि ठहराव के उपरांत यही बस अगले दिन प्रात: 8 बजे पंचकूला से सिरसा पहुंचेगी। यह बस सिरसा से वाया फतेहाबाद, कैथल, पिहोवा, अंबाला से होते हुए पंचकूला पहुंचेगी। यात्रियों को बस में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवानी होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन पोर्टल एचएआरट्रांसडॉटजीओवीडॉटइन (https:/hartrans.gov.in) पोर्टल पर ऑनलाईन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। केवल कंफर्म बुकिंग वाले व्यक्तियों को बस स्टैंड में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि बस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए निर्धारित 30 व्यक्ति से अधिक व्यक्ति यात्रा नहीं करेंगे। निर्धारित बस अड्डों पर प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की जाएगी। प्रत्येक यात्री को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क वाले यात्री को बस में यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रास्ते में आने वाले ठहराव से किसी भी यात्री को बस में प्रवेश अथवा बस से उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सोशल डिस्टेंस अनुसार मार्किंग करवा कर कतारबद्ध तरीके से बस में प्रवेश करवाया जाएगा। इसके अलावा यात्रियों के हाथ भी सैनिटाइज करवाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त चालक व परिचालक के हाथ भी बस में बैठने से पूर्व सैनिटाइज करवाए जाएंगे तथा मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा: नई व्यवस्था में अब दस्तावेज जमा करने के बाद किसी भी तहसील में करवा सकेंगे रजिस्ट्री हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:——————————–हरियाणा की तहसीलों में मानव हस्तक्षेप न के बराबर करने …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल