हरयाणा अब हरियाणा में रजिस्ट्रेशन के बाद चलेंगे सोशल मीडिया पर चैनल, नई पॉलिसी बनेगी: CM By Gurvinder Pannu Posted on July 12, 2020 8 second read 0 0 762 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print करनाल. डीसी निशांत कुमार यादव ने शुक्रवार को बिना मान्यता के फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाॅट्सएप, ट्वीटर, टेलीग्राम और यू टयूब पर बिना रजिस्ट्रेशन के न्यूज चैनल पर पाबंदी के आदेश जारी किए गए थे। करनाल में काफी संख्या में बिना मान्यता के चैनल चला रहे हैं। शनिवार काे ऐसे चैनलाें पर पाबंदी काे लेकर सोशल मीडिया का डेलीगेशन सीएम मनोहर लाल से मिला। सीएम ने सोमवार तक नई पॉलिसी बनाने का आश्वासन दिया। कुछ चैनलों ने कोरोना के संबंध में गलत अफवाह फैलाई है, इसलिए ऐसे चैनलों को प्रतिबंध किया गया है। सीएम ने आश्वासन दिया है कि जो प्रोफेशनल तरीके से चैनल चला रहे हैं। नई पॉलिसी के तहत ऐसे चैनलों को मान्यता दी जा सकती है। जिला लेवल डीसी को मान्यता देने की अथॉरिटी दी जा सकती है। इसमें कुछ शर्तें लगाई जाएंगी। जिसमें चैनल का टर्नओवर, पत्रकारिता का एक्सपीरियंस, डिप्लोमा और डिग्री होना जरूरी है, लेकिन सोशल मीडिया के कुछ लोगों को छोड़कर ज्यादातर के पास कोई डिग्री और डिप्लोमा नहीं है। ऐसे लोगों को मान्यता नहीं मिलेगी। साभार भास्कर Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा की अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाएं खुलेंगी, देखिये सरकार के दिशा-निर्देश हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क:प्रदेश की दिल्ली-पंजाब समेत सभी सीमाएं सोमवार से खुल जाएंगी। …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल