मंडी डबवाली हरयाणा आखिर लौट आई गोरीवाला के चोक की रौनक, 9 माह बाद लगी बाबा आम्बेडकर साहब की प्रतिमा By Gurvinder Pannu Posted on April 14, 2019 8 second read 0 0 1,227 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print तेज़ हरियाणा ——नरेश वर्मा डबवाली से जीवननगर रोड पर स्तिथ गांव गोरीवाला के बाबा साहब आंबेडकर चोक पर 128 वी जयंती पर पुण्य निर्माण करवाकर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी है जिसमें भारी संख्या में बाबा साहब के अनुयाईयों ने भाग लेकर माल्यार्पण की व फुल चढाऐ ,इस मौका पर डा. बिनोद कुमार ,कर्मजीत, एडवोकेट जोइया, लीलू राम आसाखेडा कुलदीप सिंह अबुबशहर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे आपको बता दे कि करीब 9 माह पूर्व इसी चोक पर बाबा साहब की प्रतिमा को शरारती तत्वों द्वारा खंडित क्र दिया गया था जिसके बाद लोगो के आक्रोश को बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार किया था और बाद में समाज के फैसले के अनुरूप बाबा साहब की खंडित प्रतिमा को चोक से हटा नये सिरे से चोक का नये सिरे से निर्माण कर प्रतिमा लगवाने का निर्णय लिया गया आखिर लंबे समय बाद दोबारा से खाली पड़े चोक में बाबा साहब की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया सुरक्षा के किये गए पुख्ता प्रबंध——- अब चोक पर बाबा साहब की प्रतिमा लगाने से पूर्व उस पीठ को करीब 9 फीट ऊँचा किया गया ताकि कोई भी नुकसान न पंहुचा सके और न जल्दी से निशाना बनाया जा सके इसके साथ ही प्रतिमा को ऊँचे स्थान पर पर लगाया गया ताकि हर कोई सुर से देख सके और सुरक्षा की दृष्टि से चारो ओर से सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गयी है जिसका पूरा कंट्रोल पुलिस चोकी में स्थापित किया गया है Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
नशे से युवक की मौत, पूरी चौकी लाइन हाजिर संगरिया- पन्न टिब्बी के सुरेवाला में नशे की वजह से हुई युवक की मौत …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल