मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा आस्ट्रेलिया से आए एक दल के सदस्यों ने डबवाली के इस संगठन की सराहना की By Gurvinder Pannu Posted on February 6, 2020 9 second read 0 0 369 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print आस्ट्रेलिया से आए एक दल के सदस्यों ने वल्र्ड कौसिंल के संस्थापक मानवप्रीत सिंह नामधारी व अग्रवाल युवा संगठन असीम बांसल से की शिष्टाचार मुलाकात डबवाली- PANNU अपैक्सियन का एक दल जिसमें सुभाष भोला दिल्ली से व आस्टे्रलिया से जॉन फिलिप्स, इआन कर्रेन व हार्डी बुधवार को डबवाली पहुंचे और यहां यंग वल्र्ड कौसिंल के संस्थापक मानवप्रीत सिंह नामधारी व अग्रवाल युवा संगठन (रजि.) डबवाली के प्रधान असीम बांसल से रिगल फूड में शिष्टचार मुलाकात की। इस अवसर पर यंग वल्र्ड कौसिंल व अग्रवाल युवा संगठन के युवाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। यंग वल्र्ड कौंसिल के संस्थापक मानवप्रीत सिंह नामधारी ने उक्त सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्था प्रगतिशील व जोशीले नौजवानों को हर संभव मदद मुहैया करवा कर उत्पादक का ज्ञान देकर स्वरोजगार बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करती है। यही कारण है कि मजबूत व विश्वसनीय युवा नेतृत्व से विश्व में अच्छे बदलाव के लिए उनका मार्गदर्शन करती है । प्रमुख उदेश्यों को लेकर युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का काम करती है। अग्रवाल युवा संगठन के प्रधान असीम बांसल ने संस्था द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण प्रकल्पों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संगठन के युवा लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में पौधा रोपण का कार्य कर रहे हैं तो वहीं इसके साथ शैक्षणिक सहयोग की ओर भी युवा कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन्हीं कार्यों के चलते अग्रवाल युवा संगठन को दो बार जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। उक्त मेहमानों ने यंग वल्र्ड कौसिंल व अग्रवाल युवा संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए युवायों को बधाई दी व भविष्य में इसी तरह से बढ़ चढकर कर समाज सेवा करने के लिए उत्साहित किया। इसके अतिरिक्त जॉन फिलिप्स ने असीम बंसल व मानवप्रीत सिंह नामधारी के साथ उनकी कंपनी की जानकारी सांझा की जो कि पर्यावरण की बेहतरी के लिए कार्य करती है। इस अवसर पर कर्नल गर्ग, विक्की गोयल (राजश्री मार्बल), तुषार गोयल, पुष्प गर्ग, गुरप्रीत सिंह नामधारी, रिगल पैलेस के संचालक राजेन्द्र बांसल (बिट्टू)आदि मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा: प्रदेश में आज आए 724 नए केस, अबतक 372 की हुई मौत, देखिये मेडिकल बुलेटिन हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा न्यूज़ नेटवर्क:
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल