सिरसा हरयाणा इनेलो ने सिरसा में एक बार फिर चरणजीत रोड़ी पर खेला कार्ड, क्या अब मुकाबला होगा दिलचश्प? By Gurvinder Pannu Posted on April 17, 2019 8 second read 0 0 1,388 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print सिरसा——लोकसभा चुनावो में हमेशा इनेलो पार्टी और गढ़ की हॉट सीट मानी जाती रही है लेकिन कुछ माह पूर्व दो फाड़ हुई लोकदल अब दो धडो में विभाजित हुई है ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनावो में सिरसा लोकसभा क्षेत्र इस बार इनेलो का न रह कर मुकाबला भाजपा पार्टी के जेजेपी के बीच में होने के आसार नजर आने लगे थे लेकिन जैसे ही इनेलो के चरणजीत सिंह रोड़ी सिरसा लोकसभा से उम्मीदवार घोषित किये गए तो राजनीतिक समीकरणों का गणित अब फिर से गणना की जरूरत हो पुकारने लगा है सवाल ऐसे में यह पैदा होता है कि विपक्ष द्वारा बार बार यह कहा जाना कि इनेलो सत्ता से बाहर है लेकिन सही समय पर इनेलो द्वारा पुराने चेहरे चरणजीत चन्नी पर भरोसा जताना और दोबारा मैदान में उतारना कहीं न कहीं सहानुभूतिपूर्वक कार्ड खेला जाना भी कहा जा सकता है सवाल है क्या ऐसे में क्या फिर से रोड़ी सिरसा सीट पर इतिहास दोहरा पाएंगे या फिर या क्या बीजेपी से सुनीता दुग्गल रच पाएगी इतिहास? आपको बता दें कि इससे पहले वे लोकसभा के लिए सिरसा लोकसभा निर्वाचन सीट से संसद के सदस्य हैं। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनावों में मौजूदा सांसद डॉ अशोकतंवर को 1,15,736 मतों से पराजित कर जीत हासिल की थी Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल