मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा गांव मटदादू के युवा ब्लॉक समिति मेंम्बर रणदीप सिंह मटदादू बने लोगों के लिए मसीहा, शुरू की ये मुहिम By Gurvinder Pannu Posted on April 25, 2020 9 second read 0 1 616 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मेरा पूरा गांव ही मेरा परिवार है, और अपने परिवार की सहायता के लिये में दृढ़ संकल्पबध हु- रणदीप सिंह मट्टदादु। 100 जरूरतमंद परिवारों को किया राशन वितरित। गांव से शहर जाकर बसें उद्योगपतियों को दिहात की मदद के लिए की अपील। डबवाली- पन्नू कोरोना वायरस के चलते प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का एलान किया हुआ है इसके चलते मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इस संकट की घड़ी में उपमंडल के गांव मटदादू के युवा ब्लॉक समिति मेंम्बर रणदीप सिंह मटदादू ऐसे लोगों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए है जो सैंकड़ों लोगों को एक एक माह का राशन वितरित कर उनका चूल्हा जला रहे है। इसके अलावा उनकी अन्य जरूरते भी पूरी कर उनका साथ दे रहे है। शनिवार को उन्होंने करीब 100 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा। इस मौके पर सोशल डिस्टेंस का भी पूरा पालन किया गया। इससे पूर्व भी वे शहर के कई घरों को सुखा राशन वितरित कर चुके है। यही नही उन्होंने अपने अन्य साथियों के सहयोग से पूरे गांव को 2 बार सेनिटाइज भी करवाया है। रणदीप मटदादू ने बताया कि जेजेपी संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला की तरफ से भेजे गए सेनिटाइजर व मास्क भी गांववासियों में वितरित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि उनका गांव उनका परिवार है और वे अपने परिवार की सहायता के लिए दृढ़संकल्प है। उन्होंने गांव से शहर में जाकर बसे उधोगपतियों से अपील की के वे अपने जरूरतमंद ग्रामीण भाईयों की सहायता के लिए आगे आये और इस संकट की घड़ी में उनका सहयोग करें। इस मौके पर विशेष तौर पर जजपा हल्का अध्यक्ष सरबजीत मसीतां व पूर्व सरपंच हरदेव सिंह मट्टदादु ने पहुंच कर राशन किट वितरित व इस मौके पर राजा कड़वासरा, पंचायत सदस्य डॉ.बंसी, बैसाखा सिंह नंबरदार, गुरप्रीत कड़वासरा, कुलदीप सिंह संधू, मेंबर वरिंदर सिंह बंटी, मनजीत संधू, गोलडी संधू, इंदरजीत बब्बी, गोरा सरां, अमन संधू मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
मौजगढ़ के पास बस व ट्रैक्टर ट्रॉली की भिंड़त, बड़ा हादसा टला मंडी डबवाली-हेमराज बिरट डबवाली से ऐलनाबाद जा रही प्राइवेट बस गांव मौजगढ़ के पास …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल