मंडी डबवाली हरयाणा धमकियों से सताई माँ ने बेटी व इकलौते बेटे के साथ छोड़ा घर, पुलिस पर जबरन समझौता करवाने के आरोप By Gurvinder Pannu Posted on March 12, 2019 9 second read 0 0 1,162 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print एसपी से भी लगा चुकी है सुरक्षा की गुहार- पुलिस ने मीडिया के सामने आने से किया इंकार- मंडी डबवाली।। एक तरफ जहां पुलिस सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देकर आम जन को भय मुक्त करने का वायदा करती है, तो वही गुंडो के हौंसले इस कदर बुलन्द है कि पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाने वाली मां को छुप छुप कर दिन बिताने पड़ रहे है। तो पुलिस हाथ पे हाथ धरे बैठी है। डबवाली के गोरीवाला पुलिस चौकी क्षेत्र में गांव अहमदपुर में अपने रिश्तेदार से मिलने आए को मामूली कहा सुनी पर तीन बदमाशों ने खेतों में लेजाकर अद मरा करके फरार हो गए जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार डबवाली अपने रिश्तेदारी में मिलने गया कहा सुनी के कारण तो उसे बदमाशो ने उसे खेतों में ले गए। जहाँ पीड़ित कृष्ण ने आरोप लगाया है कि उसे लोह की राडो से बेहरमी से पिटाई की गई व पिस्टल के वार से उसकी आंख पर चोट मारी गई। जिससे उसकी आंखों की रोशनी चली गई।। वहीं पुरे मामले की सूचना गोरीवाला पुलिस चौकी को दी गई है जिसके बाद आजतक कोई कार्रवाही नहीं हुई। जिससे बदमाश खुले आम खुम रहे हैं, और पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिससे उन्हें अपने घर को छोडकर किसी और के मकान पर रहना पड़ रहा है। वहीं पीड़ित की माँ मीरा ने बताया कि पुलिस अध्य्क्ष को मिलने के बावजूद भी, पुलिस थानों के चक्कर काटने पड़ रहे है। जहाँ पुलिस मामूली कहानी बना राजीनामा का दवाब बना रही है।वहीं पीड़िता ने बताया कि पुलिस को गुहार लगाने के बावजूद भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिससे वो अपनी बेटी के साथ घर बार छोड़कर छुप छुप कर रहकर दिन काटने पड़ रहे है। वहीं पुलिस से बातचीत की तो सदर थाना प्रभारी से लेकर चौकी इंचार्ज तक कैमरे के सामने आने से कनी कतरा रहे हैं। और सिर्फ मौखिक रूप से कार्यवाही करने की बात कह रहे है। देखना यह होगा आखिर बेबस मां को पुलिस कब तक सुरक्षा मुहैया करवा पाती है उधर पुलिस का मीडिया के सामने न आना भी सवाल खड़े कर रहा है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
वो गांव का बचपन और सावन के झूले, कहीं दादी और नानी की कहानी न बन जाएं हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा नेटवर्क: बड़े-बड़े पेड़ों पर मोटे रस्से से पड़े झूले और …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल