मंडी डबवाली हरयाणा गुरुग्राम जेल सुप्रिडेंट के बेटे रवि कुमार की गिरफ्तारी के बाद ताऊ देवीलाल के पौते रवि चौटाला का नाम सोशल मीडिया पर हुआ वायरल By Gurvinder Pannu Posted on August 1, 2020 9 second read 0 0 1,939 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली- न्यूज़ डेस्क गुरुग्राम में जेल में मादक पदार्थ और मोबाइलों की सप्लाई के आरोप में गिरफ्तार डिप्टी जेलर धर्मबीर चौटाला के बेटे रवि चौटाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रवि कुमार ने एक ऑडियो वायरल किया था, जिसमें जेल को उड़ाने और कर्मचारियों के साथ गलत होने की धमकी दी थी वहीं मामले में सोशल मीडिया पर पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल के पौते रवि चौटाला के गिरफ्तार होने व ऑडियो वायरल करने की खबर को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। जहां एक बयान जारी करते हुए इनेलो नेता रवि चौटाला ने बताया कि यह साजिश के तहत कुछ लोगो द्वरा उनकी छवि को खराब करने के लिए वायरल किया जा रहा जबकि उनके और उनके नाम का इस बात से कोई वास्ता नही है बल्कि चौटाला गांव का नाम के नाम सिर्फ चौधरी देवीलाल के परिवार के सदस्य ही लगाते है वे जल्द ही कानूनी तौर पर अपने वकील से राय लेकर ऐसे लोगो के खिलाफ कानूनी कार्रवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि जेल सुप्रिडेंट धर्मबीर का बेटा रवि कुमार है जिसका चौटाला नाम से कोई लेना देना नही है बल्कि वह रवि कुमार ही लिखता है। आपको बता दे कि मामले में सीआईए-39 की टीम ने आरोपी रवि कुमार को सिरसा से गिरफ्तार किया है। आरोप भौंडसी जेल से निलंबित डिप्टी सुपरिटेंडेट धर्मबीर चौटाला का बेटा है। आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर केस दर्ज किया गया है और देर रात आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
किसानों ने टोल प्लाजा पर फास्टैग को हटाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्र टोल प्लाजा पर फास्टैग को हटाने की मांग को लेकर सौंपा मांग पत्डबवाली- कृष्ण …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल