मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा गोरीवाला में रक्तदान शिविर व तृतीय सर्टिफिकेट वितरण समारोह बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक अमित सिहाग By Gurvinder Pannu Posted on November 13, 2019 17 second read 0 0 649 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print गोरीवाला। NGSS कंप्यूटर सेंटर, संगरिया रोड़, गोरीवाला में 12 नवंबर 2019 गुरुपर्व के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर एंड तृतीय सर्टिफिकेट वितरण समारोह एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि भाई अमित सिहाग विधायक हल्का डबवाली ने सरस्वती वंदना एवम् रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की, NGSS कंप्यूटर सेंटर के निदेशक ममता सहारण ने आये हुए मेहमानों का स्वागत किया ,NGSS गोरीवाला , SVS Sen.Sec. स्कूल, गोरीवाला ,और NGSS ओढ़ां के बच्चों ने गुरुपर्व पर शब्द वाणी और देश भक्ति से प्रेरित कार्यक्रम पेश कर समा बांध दी ।संस्थान में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ युवाओं के प्रेरणास्त्रोत डबवाली से नव निर्वाचित विधायक भाई अमित सिहाग ने रक्तदान करके किया, कुल 66 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके पुण्य का कार्य किया, अमित सिहाग ने क्षेत्रवासियों को गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और करीब 225 विद्यार्थियों को HKCL और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से प्रमाणित HS-CIT कम्प्यूटर सर्टिफिकेट वितरित करते हुए बच्चों और अभिभावकों को तकनीकी ज्ञान में सुदृढ़ बनने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर शिक्षा पर विशेष जोर देने की सलाह दी और हरियाणा सरकार के उपक्रम HKCL के विश्वसनीय संस्थानों से ही कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स करने की सलाह दी ताकि आपको सरकारी व गैर-सरकारी नौकरियों में सुअवसर निरंतर मिलता रहे। विधायक अमित सिहाग ने युवाओं से अपील करते हुए निवेदन किया कि आप शिक्षा के साथ – साथ सामाजिक कार्यों में भूमिका अदा करें और क्षेत्र में बढ़ते नशे से खुद को दूर रखते हुए दूसरे युवाओं को भी चिट्टे जैसे गंभीर नशे से बचाने की मुहिम में सहयोग की अपील की। समाज की भलाई के लिए सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए सिहाग ने आयोजन-कर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर NGSS कंप्यूटर सेंटर गोरीवाला के निदेशक ममता सहारण , एस. वी. एस. के निदेशक सुल्तान सुथार, NGSS ओढा़ं के निदेशक रितु सिहाग, सरपंच बृजलाल रतिवाल गोरीवाला , सरपंच बलविंद्र सहारण, चांदी राम सुथार रामगढ़, सुरजभान दारेवाला, वीरेंद्र साहू, कृष्ण भारद्वाज ,जगदीश वर्मा, विनोद नंबरदार, भरत बिजारणियां, भूपेंद्र शर्मा, सुरेंद्र सुथार, देवव्रत डांगी, राकेश सुथार, महेंद्र सुथार ,दौलत राम कालूआना, सतपाल गेदर , अमन शर्मा, बबलू सुथार, विजय सहारण , पूजा,सरोज , कपिल, सुरेंद्र,संजय, मनमीत, पंकज, दलबीर, अनिल , कआदि अनेक लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी युवा नेता अमन भारद्वाज ने दी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए गोल्डन टेम्पल श्री अमृतसर साहिब में टेका माथा उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने दिग्विजय सिंह चौटाला व श्रीमती मेघना चौटाला के साथ दरबार …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल