मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा चुनाव के नजदीक बीजेपी मुद्दों से भड़कायेगी- नैना सिंह चौटाला By Gurvinder Pannu Posted on July 28, 2019 12 second read 0 0 767 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली—– विधायक नैना सिंह ने गांव चोरमार, किंगरा, खुइयाँमलकाना, दिवानखेड़ा, सावंतखेड़ा, शेरगढ़ व डबवाली शहर में वार्ड न-17, वार्ड नं-1, वार्ड नं- 3 में कार्यकर्ता सुझाव कार्यक्रम के तहत शहर वासियों को मिलने पहुंचे। गांव शेरगढ़ में किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बूटा सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने केवल हरियाणा का भाईचारा खराब करने का काम किया है। पहले जाट आंदोलन, बाबा रामपाल विवाद फिर डेरा सच्चा सौदा विवाद और अनेक ऐसे प्रकरण हुए जिसने प्रदेश को पीछे लेकर जाने का काम किया। खट्टर सरकार का ध्यान केवल प्रदेश वासियों को असली मुद्दे जिससे आम जन मानस पीडत है उससे भटकाने काम करना है। उन्होंने चिंता जाहर करते हुए कहा कि की चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी जनता को मुद्दों से बढ़काने का काम करेगी। लेकिन अब हमें सुचेत रहना होगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करना होगा। विधायक ने शहर में वार्ड नं-17, वार्ड नं-3, वार्ड नं-1 में शहरवासियों की शिकायतें सुनी व कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती के लिए सुझाव जाने। वार्ड नं 17 के कार्यक्रम में राकेश शर्मा ने कार्यक्रम में पहुंचकर विधायक नैना सिंह की नीतियों पर आस्था जताई। विधायक ने इस मौके पर कहा की शहर में आज नगर परिषद की वजह से आम जनता परेशान हो रही ही। शहर की हर सरकारी संस्था में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। रात को शहर अंधेरे में डूब जाता है स्ट्रीटलाइट काम नही कर रही है। शहर में आपराधिक घटनाओं ने डर का माहौल बना रखा है। जुर्म पर रोक पाने के लिए बहुत बार डबवाली शहर को पुलिस जिला बनाने की मांग उठाई पर मुख्यमंत्री का रवैया डबवाली की हर समस्या को लेकर हमेशा नकरात्मक रहा है। जजपा की सरकार आते डबवाली शहर में विकास की गंगा बहा देंगे। इस मौके पर सरोज डुडी, रुकमा सिहाग, सुमित्रा भारी, दर्शना ओढां, रणवीर राणा, जगरूप सिंह सक्ताखेड़ा, नरिंदर बराड़, जगसीर मांगेआना, मंजीत सरपंच पन्नीवाला, हरबंस भीटीवाला, रणदीप मट्टदादू, करनवीर हनी, संदीप कुन्नर, परषोत्तम सिंह शेरगढ़, देवीलाल, प्रेमपाल सिहाग, हरमीत इनसो, रविंदर बिट्टू, जगतार चोरमार, चरनजीत चोरमार, अमन संधू, सुखविंदर सरां, अशोक गर्ग, अमरनाथ बागड़ी, डॉ प्रेमकांता अहलूवालिया, सोम नाथ, अनसुईया शर्मा, विजय अरोड़ा,ओम प्रकाश खरौड, कृष्णा पुहाल, कमला महाशा, शिमला, बॉबी पूहाल, रजनी मोंगा, मुनीश शर्मा, आशीष शर्मा, हैप्पी गिल, गोरा सोनी, सुखजीत कौर, लखविंदर सिंह, पूजा, संतोष, विजय धालीवाल, मंदर मिस्ट्री, जोगा डीलर, कुलवीर धालीवाल, विक्की वर्मा, तालिब पॉल, मंजीत सरपंच पन्नीवाला, गुरप्रीत सरपंच पाना, गुरलाल दिवानखेड़ा आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
लाखों रूपये की 65 ग्राम हेरोइन सहित होंडा सिटी कार सवार युवक काबू सिरसा, 20 मई। जिला भर में पुलिस अधीक्षक सिरसा उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल