मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा चौटाला में पहली बार उपमुख्यमंत्री बन दुष्यंत चौटाला करेंगे शिरकत, दीपावली जैसा होगा माहौल By Gurvinder Pannu Posted on December 7, 2019 9 second read 0 0 1,091 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print दिसम्बर को पैतृक गांव चौटाला में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का अभिनंदन समारोह हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के पारंपरिक रूप से समारोह को मनाया जाएगा ऐतिहासिक डबवाली।गुरविंद्र पन्नू इनसो के राष्ट्रिय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने आज चौटाला गांव पहुंचकर उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला के अभिनदंन कार्यक्रम का जायजा लिया व गांव वासियों के साथ समय बतीत किया। उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद दुष्यंत चौटाला पहली बार अपने पैतृक गांव चौटाला पहुंच रहे है। आगामी 8 दिसम्बर को गांव चौटाला में पहुंचने पर उनका अभिनंदन समारोह होगा जिसे ऐतिहासिक बनाने के लिए गांव में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। समारोह को हरियाणा, पंजाब और राजस्थान का पारंपरिक रूप देकर भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिसमें मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला समेत कई कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर चार चांद लगाएंगे। वहीं इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, स्थानीय नेता, कार्यकर्ता समेत ग्रामीणवासी मौजूद रहेंगे। समारोह के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए उन्हें संबोधित करेंगे। उप-मुख्यमत्री दुष्यंत चौटाला का 8 दिसंबर को दोपहर 3 बजे अभिनंदन किया जाएगा। पार्टी की तरफ से पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उनकी ड्यूटियां भी लगा दी गई है। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के स्वागत के लिए स्थानीय लोग पलक पांवड़े बिछाए बैठे हैं। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
गोरिवाला में 8 फीट ऊँची लगेगी बाबा अम्बेडकर साहब की प्रतिमा, सीसीटीवी कैमरो से रहेगी फोकस मंडी डबवाली———- बीते 9 माह पूर्व उप तहसील गोरीवाला के चौक से बाबा साहिब डॉक्टर …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल