मंडी डबवाली हरयाणा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर डबवाली के इस स्कूल में गूंजे माँ तूझे सलाम तथा वंदे मातरम् के गीत… By Gurvinder Pannu Posted on August 5, 2019 10 second read 0 0 838 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली—— गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश कर भारत में लम्बे समय चली आ रही है समस्या को पल भर में हल कर डाला और जम्मू-कश्मीर को जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख दो केन्द्रशासित प्रदेश में तबदील कर भारत को और शक्तिशाली बनाने की ओर प्रयास किया है। ये शब्द एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल की शिक्षा निदेशिका सुजाता सचदेवा ने विद्यार्थीयों को सम्बोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर नटखट के छात्रों ने माँ तूझे सलाम तथा वंदे मातरम् गीतों से उल्लास के साथ इस अवसर को गरिमापूर्ण रंग में रंग दिया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक एवं प्रिंसीपल आचार्य रमेश सचदेवा ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया और बताया कि जम्मू-कश्मीर को दिल्ली के समकक्ष तथा लद्दाख को चंडीगढ़ के समक्ष दर्जा दिया गया है। निश्चित भारत की विकास यात्रा को और पंख लगेगें और भारत विश्व ताकत के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व आध्यात्मिक दिवस पर यह कार्य निश्चित भारत में शांति स्थापित करने में मील का पत्थर साबित होगा। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
Super Cyclone Amphan: ट्रेन-पटरियां, घर-बिजली की खंबे, सड़क जो भी सामने आएगा, हो जाएगा तबाह मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि ‘अम्फान’ 20 मई को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल