मंडी डबवाली हरयाणा डबवाली के इस पार्षद ने लिखा सीएम हरियाणा को पत्र, रखी ये मांग By Gurvinder Pannu Posted on April 15, 2020 15 second read 0 0 1,042 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print प्रतिष्ठा में, मुख्यमंत्री, हरियाणा विषय:- कोविन-19 में सरकार के अस्पष्ट दिशा-निर्देशों के कारण हो रहे लॉकडाऊन के संर्दभ में। महोदय, उपरोक्त विषय के संदर्भ में पूरे देश में बीती 24 मार्च से लॉकडाऊन चल रहा है। इस लॉकडाऊन के समय जरूरतमंद लोगों को राशन तथा तैयार खाना पहुंचाने के लिए सामाजिक संस्थाओं के लोग दिन-रात एक किए हुए हैं, लेकिन सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को राशन उपलब्ध करवाने, जन-धन खातोंं में पैसा जमा होने तथा मुख्यमंत्री परिवार स्मृद्धि योजना के अंर्तगत आने वाले परिवारों को लाभ देने के प्रयास किए गए। जिससे बैंकों में लॉकडाऊन का उल्लघंन हुआ। उसके बाद हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी बूथ लेवल ऑफिसरों को आदेश दिए कि आप अपने बूथ पर सर्वे करके लाएं कि कौन जरूरतमंद सहायता के बिना रह गया। बूथ लेवल अधिकारियों ने घर-घर जाकर सर्वे कर लिस्टें तैयार की। डबवाली शहर में भी नगर परिषद, डबवाली के आदेश पर यह कार्य किया गया। जब अधिकारी नगर परिषद में लिस्टे जमा करवाने गए तो उन्होंने सरकार का नया आदेश सुना दिया कि आप फिर से एक अधिकारी तथा एक सिविल सोसायटी का सदस्य लेकर फिर से घर-घर जाकर 25 कॉलम के फार्म पर सर्वे करें। तीन लोग प्रत्येक घर में गए और घर के मालिक को बाहर बुलाकर सर्वे किया, लेकिन आज जब उस सर्वे के आधार पर अधिकारी नगर परिषद में लिस्टें जमा करवाने गए तो नया फरमान सुना दिया कि अब सरकार ने सभी के आधार कार्ड नम्बर मांगे हैं तथा इस सर्वे को ऑनलाइन किया जाना है। अब तीसरी बार अधिकारी घर-घर जाएंगे तो क्या इससे लॉकडाऊन नहीं टूटेगा और जो अधिकारी सर्वे के लिए जा रहे हैं उनको कोरोना से बचाया जा सकेगा? तो सुरक्षा चक्र कैसे बना रहेगा? इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग भी जरूरतमंद लोगों की लिस्ट मांग रहा है। क्या सरकार को अपने ही अधिकारियों पर भरोसा नहीं है दो अलग-अलग विभागों से सर्वे के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। अत: आपसे निवेदन है कि सरकार द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करके जरूरतमंद व मध्यवर्गीय लोगों को तुरंत राहत देने के लिए काम किया जाए। धन्यावाद विनोद बांसल (नगर पार्षद) मंडी डबवाली, जिला सिरसा संपर्क सूत्र: 94160-47326 15 अप्रैल 2020 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा के बणी के कंटेनमेंट व बफर जोन में आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध जिला के गांव बणी में मिला कोरोना पॉजिटीव, मोहल्ला पंचकूला को किया कंटेनमेंट जोन …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल