मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा डबवाली के वरिष्ठ पत्रकार ने विशेष बच्चों को किए मास्क वितरित, बेटी ने बांटे फल By Gurvinder Pannu Posted on March 17, 2020 9 second read 0 0 769 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print फतेह सिंह आजाद ने विशेष बच्चों को किए मास्क वितरित, बेटी ने बांटे फल डबवाली- PANNU चौटाला रोड पर स्थित जैन स्माधि स्थल परिसर में जय श्रीराम मूक संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे मूक बघिर सेवा केंद्र में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर पे्रस कल्ब डबवाली के प्रधान फतेह सिंह आजाद ने इस संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर रहे मूक बघिर बच्चों को फेस मास्क बांटे और बच्चों को कोरोना वायरस के बचाव बारे विस्तार से जानकारी दी। इसी कड़ी में फतेह सिंह आजाद ने इस संस्थान के शिक्षकों व बच्चों को कहा कि कोई भी मेहमान अथवा बाहर का व्यक्ति उनसे मिलने के लिए आता है तो उसके साथ हाथ न मिलाकर नमस्ते कहें। उन्होंने कहा कि नमस्ते करने से दोहरा लाभ होगा और बच्चों को भारतीय संस्कृति की जानकारी भी मिलेगी। फतेह सिंह आजाद के साथ इस मौके पर मलेाट में विवाहित उनकी सुपुत्री परमजीत कौर ने विशेष बच्चों से विशेष रूप से मुलाकात की और उन्हें फल वितरित करते हुए भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त कनेडा की एक संस्था वन विजन की ओर से संस्थान को प्रत्येक माह एक हजार रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा भी की। फतेह सिंह आजाद संस्था के सरपरस्त होने के नाते उन्होंनेकोरोना वायरस को देखते हुए संस्थान के बच्चों के लिए 31 मार्च तक अवकाश की घोषणा करवाई। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक दरिया सिंह नामधारी व हर्षदीप सिंह आदि मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली की 2 बड़ी मांगो को लेकर विधायक अमित सिहाग ने SDM को सौंपा ज्ञापन MANDI DABWALI -PANNU हल्का डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने आज एसडीएम डबवाली को …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल