मंडी डबवाली हरयाणा डबवाली के स्नेकमैन मुहम्मद खुशी वन्यजीव विभाग की ओर से सम्मानित By Gurvinder Pannu Posted on December 29, 2019 9 second read 0 0 680 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print खुशी मोहम्मद को वन्यजीव विभाग सिरसा द्वारा किया गया सम्मानित मंडी डबवाली। वन्य जीव विभाग द्वारा विजेता विद्यार्थीयों तथा पर्यावरण प्रेमीयों को किया सम्मानीत वन्यजीव विभाग सिरसा द्वारा मोरीवाला स्थित महक गार्डन में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम में सतलुज पब्लिक स्कूल, भारत सैनिक स्कूल सिरसा व गुसाईयाना सरकारी स्कूल स्कूलों के सेंकड़ों बच्चों ने भाग लिया तथा वन्यजीवों पर आधारित प्रतियोगिता में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानीत भी किया गया तथा इस दौरान बच्चों को वन्यप्राणीयों के आवास रहन-सहन व स्वभाव से परिचित करवाने हेतु गुसाईयाना तथा राजस्थान की सीमा के नजदीक वन्यप्राणीयों को विचरण करते प्रत्यक्ष रूप से दिखाया गया व जानकारी दी गई किस तरह से वन्य जीव अपने प्राकृतिक आवास में विचरण करते हैं व प्रर्यावरण में इनकी क्या भूमिका है। विभाग में ईंचार्ज एवं इंस्पेक्टर प्रमजीत सिंह ने बच्चों को वन्य प्राणायों के संरक्षण देखभाल तथा वन्यप्रणी अधिनियम व नियमों से बच्चों को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में ग्रामिणो ने भ्रमण के दौरान बताया कि किस प्रकार से वन्य जीवों को बिश्रोई समाज में विशेष स्थान दिया जाता है और उनके संरक्षण के लिए हमारा समाज हमेशा बलिदान देता रहा है । इस कार्यक्रम में हरियाणा गरिमा अवार्डी सुरक्षा ट्रस्ट के चेयरमैन भंवरलाल स्वामी एवं स्नेकमैन खुशी मोहम्मद डबवाली द्वारा सांपों की भारत में पाई जाने वाली प्रजातियों व विलुप्त होती प्रजातीयों के बारे में बच्चों को अवगत करवाते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति में विभाग तथा उनकी संस्था की एमरजेंसी रिलिफ टीम नेटवर्क के सदस्य लोगों के घरों से इन जीवों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ते है तथा ये सेवा वे 24 घंटे फ्री दे रहे है अगर किसी के घर,दुकार , संस्थान में तथा आबादी वाले क्षैत्र में अगर कोई सांप गौह, गोहिरा जैसे जी आ जाते है तो उनकी टीम से संपर्क किय जा सकता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गुसाईयाना के सरपंच विनोद कुमार बिश्रोई ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि सरदार तरसेम सिंह, भंवरलाल स्वामी (सुरज) डबावाली से स्नेकमैन खुशी मोहम्मद कुरैशी ने शिरकत की तथा इस अवसर पर सब -इंस्पेक्टर लीलुराम , सरदार दलजीत सिंह, ओमप्रकाश जांगड़ा, व समाजसेवी सावरमल गुसाईयाना, देवीलाल, आनंद बिश्रोई, मोहनलाल जांगड़ा भी पहुंचे जिन्हे विभाग द्वारा उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए समृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया गया। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान-डबवाली से ही लडेगा जेजेपी के मुख्यमंत्री पद का दावेदार दिग्विजय चौटाला ने किया जेजेपी के कार्यालय का शुभारंभ। जेजेपी ही देगी हल्के को …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल