मंडी डबवाली हरयाणा डबवाली: गंगा गांव में शराबी पति ने पत्नी का किया बेरहमी से कत्ल, पुलिस ने किया मामला दर्ज By Gurvinder Pannu Posted on June 10, 2020 12 second read 0 0 732 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print गुरविंदर पन्नू/हेमराज बिरट, मंडी डबवाली ————————————————- पत्नी को मौत के घाट उतार कातिल पति ने बेटे को कॉल कर कहा तेरी मां लगा दी ठिकाने डबवाली उपमंडल के गांव गंगा में शराबी पति ने पत्नी को कस्सी से वार कर उतारा मौत के घाट, दरअसल पति अपनी 45 वर्षीय पत्नी पर उसके चरित्र को लेकर शक करता था और अक्सर शराब पीने के बाद झगड़ा करता था और आपसी खींचा-तान रहती थी। जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी पंजाब से डबवाली के गांव गंगा में खेत में एक कमरे में दिहाड़ी-मजदूरी कर अपने दो बच्चों के साथ रह रहे थे। जहां अलसुबह ही पति ने पत्नी को पीछे से वार करते हुए कस्सी से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। सदर थाना प्रभारी राजेंद्र मोर ने बताया कि मृतका के 21 वर्षीय बेटे के बयानों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। मृतका के बेटे कर्मजीत ने पुलिस को बताया कि उसका पिता अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था और शराब का आदी था जो कि उसकी मां पर हमेशा चरित्र को लेकर शक करता था और उसे बार-बार जान से मारने की धमकियां देता रहता था और इसी बात को लेकर उसके पिता ने कस्सी से सिर पर वार कर उसकी मां को मौत के घाट उतार दिया। इसके अलावा मृतका के बेटे ने बताया कि वह अपनी बहन के पास पंजाब में गांव में था और उसकी मां और उसका आरोपी पिता उसकी छोटी बहन व भाई के साथ गांव गंगा के खेत में ही रहता था, जो कि मजदूरी का काम करता था और अक्सर उसकी मां के साथ झगड़ा रहता था और इससे पहले भी वह कई बार कातिलाना हमले कर चुका था और इस बार भी उसने उसकी मां को शराब के नशे में मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल मृतका के बेटे ने बताया कि उसकी जान को भी खतरा बना हुआ है। जहां पर पुलिस को उन्होंने न्याय दिलवाने की बात कही है और आरोपी को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे किया जाए। सदर थाना डबवाली पुलिस ने कार्रवाही करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर शव ग्रह में रखवाया है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
लोकसभा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता हो जाये तैयार- मैदान होगा फ़तेह : डॉ. केवी सिंह मंडी डबवाली———- डबवाली के चौटाला रोड़ पर स्थित एक निजी होटल में डबवाली हल्के …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल