मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा डबवाली प्रेस क्लब की ओर से परिवार मिलन समारोह आयोजित By Gurvinder Pannu Posted on January 2, 2020 8 second read 0 0 755 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली प्रेस क्लब की ओर से परिवार मिलन समारोह आयोजित सभी पत्रकारों के परिवारजनों ने मिलकर मनाया नववर्ष का उत्साह डबवाली। प्रेस क्लब डबवाली की ओर से नववर्ष पर परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पत्रकार परिवारों ने हिस्सा लिया और नव वर्ष का उल्लासपूर्वक संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आगाज करते हुए प्रेस क्लब महासचिव वासुदेव मेहता व संरक्षक इकबाल शांत ने कहा कि प्रेस क्लब डबवाली की ओर से नववर्ष की शुरुआत सभी परिवारों के आपसी सामूहिक आयोजन के साथ की जा रही है और इस नव वर्ष 2020 में सभी पत्रकार साथियों के परिवार आपसी स्नेह को और आगे बढ़ाएंगे व समय-समय पर ऐसे सांझा कार्यक्रमों की लड़ी में हिस्सा लेकर पत्रकारों के व्यस्त जीवन में नए उल्लास का संचार करेंगे। प्रधान फतेह सिंह आजाद व वरिष्ठ उपप्रधान पूर्ण धनेरवा ने पत्रकार साथियों व परिवारजनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिवार के सहयोग से ही पत्रकार अपने जीवन का सर्वोत्तम समय पूरे समाज को देने में सफल रहते हैं और इसके लिए परिवार को अपनी खुशियों का भी कई बार बलिदान करना पड़ता है। इस हौसले को और आगे बढ़ाने के लिए परिवारों के साथ पर विशेष प्रस्तुति दी गई। पत्रकार नरेश अरोड़ा व गुरविंदर सिंह पन्नू ने कहा कि पत्रकारिता को जीवन समर्पित करने में बड़े दिल की जरूरत होती है और उनकी दिनचर्या में सबसे बड़ा योगदान उनके परिवार का रहता है। जिसकी बदौलत वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय समाज के लिए देकर अपनी लेखनी से सर्व समाज को जागृत करने का उद्गम करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सांझा कार्यक्रमों में पत्रकार साथी शामिल तो रहते हैं लेकिन वहां उनकी उनका नजरिया समाज को प्रेरणा देने में व्यस्त रहता है इसलिए ऐसे परिवारिक आयोजन उन्हें अधिक उत्साह का वह उमंग का संचार करने का काम करेंगे। इस दौरान पत्रकार साथियों व उनके परिवार जनों की ओर से विभिन्न लोकगीत कविता वह भंगड़ा गिद्दा सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। पत्रकार मिलन समारोह में गीतकार रजनी मोंगा, सुरेंद्र सिंह टिटा व मनीष कुमार की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रेस क्लब में शामिल किए गए शहर के पांच प्रबुद्धजनों डॉ विवेक करीर, एडवोकेट जितेंद्र खैरा, व्यवसायी पम्मी वधवा, प्रसिद्ध रंगकर्मी संजीव शाद व गुरचरण नंबरदार ने कहा कि वे अपने जीवन में प्रेस क्लब के लिए भी भरपूर समय निकालकर संझे कार्य करने में अग्रणी भूमिका अदा करेंगे। इस दौरान पत्रकार सुदेश आर्य का जन्मदिन भी मनाया गया। इस मौके पर महावीर सहारन, दिनेश बिश्नोई, राजमीत सिंग, नरेश अरोड़ा, इकबाल शांत, संजीव शाद, राजीव वढेरा, कुलबीर शांत, मनोज सिरसवाल, अशोक सेटी, सुदेश आर्य, अजय कुमार, विकी सिरसवाल, कृष्ण गिल्होत्रा, हेमराज बिरट, सुखपाल सिंह व अन्य मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली के बड़ी खुशखबरी, महिला के रिपोर्ट आई नेगेटिव, लौटी घर मंडी डबवाली। डबवाली के रविदास नगर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला की रिपोर्ट …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल