मंडी डबवाली राजस्थान सिरसा हरयाणा डबवाली प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद By Gurvinder Pannu Posted on November 24, 2019 9 second read 0 0 685 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद, तेज होगा पत्रकार हितों के लिए प्रयास मंडी डबवाली-हेमराज बिरट सहारण होटल में डबवाली प्रेस क्लब की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार महावीर सहारण ने की। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार फतेह सिंह आजाद को प्रधान चुन लिया गया है। सदस्यों ने नई कार्यकारिणी के गठन के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष फतेह सिंह आजाद को अधिकृत किया। बैठक में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा भी की गई। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष फतेह सिंह आजाद ने कहा कि डबवाली प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का एक सप्ताह के भीतर गठन किया जाएगा। कार्यकारिणी में क्लब को समय देने वाले और पत्रकार हितों के लिए सक्रिय रहने वाले सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे पत्रकारों के हितों के लिए काम करते रहेंगे और इस दिशा में प्रयासों को और गति दी जाएगी। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी विभिन्न संगठनों व सरकारी महकमों के सहयोग से गतिविधियां बढ़ाते हुए क्लब की भागीदारी को बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब के प्रधान चुने जाने पर फतेह सिंह आजाद का सभी सदस्यों ने फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए बधाई देते हुए कहा कि फतेह सिंह आजाद नेतृत्व में प्रेस क्लब निष्पक्ष खबरों की जिम्मेदारी को निभाने के साथ ही सामाजिक सरोकारों की रचनात्मक गतिविधियों में भी तेजी लाएगा। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
हरियाणा में दोबारा होगी 1983 PTI की भर्ती, देखिये आवेदन की आखिरी तारीख हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग ने 1983 पीटीआई टीचरों की भर्ती के लिए दोबारा …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल