मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा डबवाली में आढ़तियों और मजदूर यूनियन ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, किसान परेशान By Gurvinder Pannu Posted on April 10, 2019 9 second read 0 0 1,352 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली। हरियाण एसोसिएशन की पूर्ण हड़ताल के आह्वान पर डबवाली अनाज मंडी में आढ़तियों और मजदूर यूनियन ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर काम को पूर्ण रूप से बंद कर सरकार के खिलाफ आर पार की लडाई का ऐलान कर दिया जैसे ही सुबह सरसों की तुलाई शुरू हुई तो अचानक बंद के कारन मजदूरों ने काम बीच में छोड़ अनाज मंदी में नारेबाजी शुरू कर कार्य बंद कर दिया सभी आढती हर रोज़ 3 घंटे अपनी अपनी मंडी में एक जगह एकत्रित हो कर धरना प्रदर्शन करेंगे।इक्कट्ठे होकर मोटरसाईकिल पर शहर में घूम कर सरकार के गलत निर्णय बारे अन्य व्यपारियों को भी बताए गे व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करेगें। उधर हड़ताल के बाद किसान भी खासे नाराज नजर आने लगे जहाँ अपनी बारी का इंतजार कर रहे किसानो को सरसों की खरीद बंद होने से अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीँ मंडी प्रधान गुरदीप कमरा ने बताया कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हरियाणा में आढ़तियों की पूर्ण हड़ताल रहेंगी। उधर आढ़तियों के साथ मजदुर यूनियन ने भी समर्थन दे आर पार की लडाई लड़ने का ऐलान किया है वहीँ मुख्यों मांगो को लेकर गेंहू या किसी भी फसल में ई- खरीद नहीं होनी चाहिये। यानी पहले की तरह से ही मंडियों में खरीद होनी चाहिए साथ ही BCPA मंडियो में पहले की तरह काम करे इसके साथ साथ 25 मार्च2019 के मुख्यमंत्री जी के आस्वासन के अनुसार नेफेड द्वारा ख़रीदी सरसों ,सूरजमुखी इत्यादि पर आढती को सरकार ने रुपए 40 प्रति किवंटल देने हैं। कैसे देगी तो पता ही नहीं, प्रन्तु सरसों खरीद भी सूचारू नहीं है।मंडियों में हेफड ने अपनी मर्ज़ी से हैंडलिंग एजेंट बना दिया है।जबकि सभी आढ़तियों को हेंडलिंग ऐजेंट बनाना चाहिए। चेतावनी देते हुए बताया कि अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो 15 अप्रैल 2019 को सुबह 11 बजे करनाल मंडी में सरकार के खिलाफ महा रैली की जाएगी। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
नशे से युवक की मौत, पूरी चौकी लाइन हाजिर संगरिया- पन्न टिब्बी के सुरेवाला में नशे की वजह से हुई युवक की मौत …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल