मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा डबवाली में श्री गुरु नानक सेवा मिशन संस्था का हुआ गठन By Gurvinder Pannu Posted on January 4, 2020 8 second read 0 0 495 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली सामाजिक कार्यों में भागीदारी करने के लिए श्री गुरु नानक सेवा मिशन संस्था का गठन किया गया है। इसके अंतर्गत पहले प्रकल्प के तौर पर संस्था सदस्यों ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर वीरवार रात्रि शहर के विभिन्न भागों में जाकर 31 कंबलों का वितरण किया। सेवादार ज्ञानी ज्ञान सिंह ने बताया कि संस्था सदस्य रेलवे स्टेशन, पंजाब एरिया के मालवा रोड क्षेत्र में गए। इस दौरान सर्दी के बीच जो भी व्यक्ति अथवा परिवार उन्हें जरूरतमंद लगे उन्हें कंबल देकर सर्दी से बचाने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा 31 कंबल संस्था की ओर से बांटे गए हैं व आगामी दिनों में भी यह प्रकल्प जारी रहेगा। इसके अलावा शहर में होने वाले सामाजिक कार्यों में भी संस्था द्वारा बढ़चढ़ कर भागीदारी की जाएगी। इस अवसर पर बब्बू धमीजा, जगदीश मेहता, परमजीत सिंह मोंगा, भारती मिढ़ा व अन्य लोग साथ थे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
सिरसा जिले में कोरोना विस्फोट: आज एक साथ आए 28 कोरोना पॉजिटिव तेज़ हरियाणा अपडेट: -बिग ब्रेकिंग सिरसा। जिला में कोरोना विस्फोट: -आज एक साथ 28 …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल