मंडी डबवाली हरयाणा डबवाली में सैंकड़ों ट्रैक्टर पर काले झंडे बांध किसानों ने जताया केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध By Gurvinder Pannu Posted on July 20, 2020 8 second read 0 0 317 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली में सैंकड़ों ट्रैक्टर पर काले झंडे बांध किसानों ने जताया केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन मंडी डबवाली। किसानाें की विभिन्न मांगें मनवाने के लिए राष्ट्रव्यापी जन आंदाेलन के तहत डबवाली एसडीएम कार्यालय में किसान ट्रैक्टर लेकर मंडियाें में पहुंचे व कई घंटों के लंबे जाम के बाद सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण किसान मजदूर समिति व आढ़तियां एसोसिएशन डबवाली व राष्ट्रीय किसान संगठन संघर्ष समिति के तत्वावधान में प्रदर्शन कर उपमंडल स्तर पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन साैंपें जहां डबवाली में डबवाली गांव से किसानों ने सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर पर काले झंडे बांध काफिले के तौर पर शहर भर में से रोष प्रदर्शन करते हुए अनाज मंडी से होते हुए एसडीएम कार्यालय में नारेबाजी करते हुए एसडीएम डॉक्टर वीनेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय किसान संगठन के स्टेट प्रधान जबीर भट्टी ने बताया कि स्वामीनाथन आयाेग की रिपाेर्ट लागू नहीं करने, सरकारी की ओर स्टाॅक सीमा खत्म करने, काॅन्टेक्ट फार्मिंग व मंडियाें काे खत्म करने के लिए लागू की गई ई-मंडी याेजना के विराेध स्वरूप किसानाें में आक्राेश है। जोकि किसान अब किसी भी हालत में पीछे नही हटेंगे यदि सरकार ने अपना अध्यादेश वापिस नही लिया तो किसान अनिश्चितत कालीन आमरण अनशन पर बैठेंगे Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली विधायक अमित सिहाग ने अनिल विज से पूछा अब ये सवाल, जानिए क्या मिला जवाब विधायक अमित सिहाग ने विधानसभा में डबवाली को अल्ट्रासाउंड मशीन वापिस देने की लगाई …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल