मंडी डबवाली हरयाणा डबवाली से जेजेपी ने चलाया 1 बूथ 10 युथ सदस्यता अभियान। By Gurvinder Pannu Posted on March 6, 2019 9 second read 0 0 601 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली। जननायक जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे एक बूथ-दस यूथ कार्यक्रम के तहत बुधवार को हलका डबवाली के जेजपी नेताओं ने आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें पार्टी की जनहितैषी नीतियों से अवगत करवाते हुए सदस्यता अभियान भी चलाया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने आगामी 8 मार्च को हलका विधायक नैना सिंह चौटाला के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर भी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया। जेजेपी नेताओं ने बुधवार को गांव मटदादू, लंबी, गिदडख़ेड़ा, गंगा, मौडी, गोरीवाला सहित कई अन्य गांवों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और एक बूथ-दस यूथ कार्यक्रम शुरू किया। इस मौके पर उक्त गांवों में ग्रामीणों ने कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए जननायक जनता पार्टी को अपना भरपूर समर्थन व मजबूती प्रदान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान गांव मटदादू में जेजेपी के कार्यकर्ताओं ने जननायक जनता पार्टी के नवनियुक्त हलका प्रधान सर्वजीत मसीतां व युवा अध्यक्ष कर्णवीर सिंह औढ़ां का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी नियुक्ति पर पार्टी हाईकमान का आभार भी जताया। इस मौके पर ब्लॉक समिति मैंबर वव जेजेपी के प्रवक्ता रणदीप सिंह मटदादू ने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने जो अभियान चलाया है उसे आमजन का भरपूर समर्थन मिल रहा है और भारी संख्या में पार्टी की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर उनके साथ जुड़ रहे हैं और दिन प्रतिदिन पार्टी की मजबूती बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला 8 मार्च को डबवाली के अनाज मंडी में एमएलए ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर गुरपाल सिंह गंगा, हरदेव सिंह मटदादू, जरनैल सिंह कड़वासरा, बंटी संधू, राजा कड़वासरा, जवाहर सिंह, कर्म सिंह, लाभ सिंह, सतीश कुलड़ीया, सतपाल गोरीवाला, इकबाल सिंह, जसपाल दंदीवाल, मिठू सिंह, बलवंत सिंह मौडी व अन्य मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह के उपलक्ष्य में डबवाली में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन तेज़ हरियाणा ———डबवाली डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक डबवाली की और से शुक्रवार को स्थानीय …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल