मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा दाह संस्कार के लिए जा रहे थे परिजन, अर्थी रोक शव ले आयी पुलिस By Gurvinder Pannu Posted on June 12, 2019 8 second read 0 0 2,243 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print अज्ञात व्यक्ति ने कर दिया पुलिस थाने फ़ोन, परिजन जा रहे थे अर्थी उठा दाह संस्कार के लिए शमशान भूमि, रास्ते में महिला का शव अर्थी से उतरवा पुलिस ले आइ शव गृह मर्डर होने की आशंका के चलते गाँव से कर दिया था किसी ने कॉल परिजन बोले मर्डर नही इत्फकिया हुई है मौत महिला की उम्र करीब 55 साल पोस्ट माटर्म के बाद शव ले गये परिजन पुलिस बोली ऐसा कुछ नही इत्फकिया थी मौत मंडी डबवाली ——– उपमंडल के गाँव डबवाली में गाँव में उस समय तहलका मच गया जब महिला के अंतिम संस्कार के लिए मृतक महिला के परिजन अर्थी उठा शमशान भूमि ले जा रहे थे कि अचानक पुलिस की गाडी से उतरे पुलिस कर्मियों ने परिजनों से कंधो पर उठाई अर्थी से शव को निकलवा पुलिस की पीसीआर में रखवा हॉस्पिटल के डेड हाउस में रखवा दिया जिसके बाद पुरे गाँव में सनसनी फ़ैल गयी जानकारी के अनुसार डबवाली गाँव में देर रात एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी जिसके बाद उसके परिजन सुबह सभी रिश्तेदारो के साथ मृतका के शव को अर्थी पर शव को अंतिम संस्कार के लिए गाँव की शमशान भूमि की ओर जा रहे थे की गाँव से अचानक किसी व्यक्ति ने फ़ोन कर पुलिस को मर्डर होने की बात कह शव का पोस्ट माटर्म करवाने की बात कही जिसके बाद सिटी थाना पुलिस की पीसीआर मौके पर घर पहुंची तो तब तक परिजन शव को शमशान भूमि को ओर अर्थी ले जा रही थी जहाँ पुलिस ने बीच रस्ते ही शव को अर्थी से निकाल शव को सामान्य अस्पताल शव गृह में भिजवा दिया वहीँ परिजन जनों का कहना है उनके आज सभी रिश्तेदार घर थे ऐसी कोई बात नही थी मृतका के 3 बेटे तीनो ही शादी शुदा है उनकी मौत अचानक हुई है किसी गाँव के व्यक्ति ने पुलिस को गलत फ़ोन कर गलत गुमराह किया हमें बहुत परेशानी हुई हम दाह संस्कार के लिए शमशान भूमि पहुंचने ही वाले थे की पुलिस ने अर्थी से शव को लेकर यहाँ बिठा दिया अब पोस्ट माटर्म के बाद संस्कार करेंगे वहीँ जाँच अधिकारी भाल सिंह ने बताया की उन्हें आज एक सुचना मिली थी कि गाँव में क=किसी महिला का मर्डर हुआ है जोकि पुलिस पार्टी जैसे ही घर पहुंची तो एसी बात नही निकली और परिजन शव के डाह संस्कार के लिए जा रहे थे हमने वहीं से शव को कब्जे में लेकर अभी पोस्ट माटर्म करवा दिया है गलत फ़ोन कर दिया किसी ने फिर भी जाँच जारी है Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
मिलेनियम स्कूल में इंटर हाउस बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित मंडी डबवाली। डबवाली के मलोट रोड स्तिथ मिलेनियम स्कूल में इंटर हाउस बैडमिंटन …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल