मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा दिग्विजय चौटाला का बड़ा बयान-डबवाली से ही लडेगा जेजेपी के मुख्यमंत्री पद का दावेदार By Gurvinder Pannu Posted on March 8, 2019 8 second read 0 0 718 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print दिग्विजय चौटाला ने किया जेजेपी के कार्यालय का शुभारंभ। जेजेपी ही देगी हल्के को मुख्यमंत्री। बीजेपी ने लोगों से नहर बनाने का जूठा वायदा किया था- दिग्विजय चौटाला डबवाली। शुक्रवार को नई अनाज मंडी में स्तिथ शॉप नम्बर 15 में जननायक जनता पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ हुआ जिसका उदघाटन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजयसिंह चौटाला ने अपने करकमलों द्वारा किया। इस मौके पर भारी संख्या में उमड़ी भीड़ से कार्यक्रम एक रैली में तब्दील हो गया। कार्येकर्ता अपने हाथों में पार्टी का झंडा लिए समारोह में पहुंचे और पूरे जोश के साथ जेजेपी जिन्दाबाद के नारे लगाते रहे। उनका जोश देखते ही बनता था। जैसे ही दिग्विजयसिंह चौटाला समारोह में पहुंचे तो कार्येकर्ताओ ने गरम जोशी से उनका स्वागत पार्टी के गगनभेदी नारो से किया। इससे पूर्व युवा कार्येकर्ताओ ने युवा अध्यक्ष विपिन मोंगा के नेत्रत्व में मोटरसाइकिलो के काफिले के साथ उनकी अगुवाई करते हुए समारोह स्थल तक लेकर आये। रास्ते मे जगह जगह उनका भरपूर स्वागत किया गया। पूरा शहर जेजेपी पार्टी के गगनभेदी नारो से गूंज गया। कार्यक्रम अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। समारोह में हर कोई अपने हरमन नेता की एक झलक पाने को बेकरार दिखा। जैसे ही दिग्विजयसिंह चौटाला मंच पर पहुंचे तो जिंदाबाद के नारों से पंडाल गूंज उठा। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब नई पार्टी , नया डंडा व नया झंडा जरूर बना है पर विचार नए नही है विचार वोही है। अब आप लोगो ने 2019 में पार्टी को सत्ता में लेकर आना हैऔर हरियाणा का मुख्यमंत्री हमने अपने इलाके का जिले का ही बनाना है। हमने इलाके के लोगो से वादा किया था कि हम मुख्यमंत्री अपने इलाके का ही देंगे तो अब जब भी चुनाव होंगे चाहे लोक सभा व विधानसभा सभा के इकठे हो या अलग अलग मुख्यमंत्री पद का उमीदवार डबवाली से ही चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि इलाके का हर आदमी की ताकत एमपी एमएलए होगा। इलाके के हर वासी को पूरा मानसम्मान मिलेगा और अधिकारी कुर्सी से उठकर उनका अभिनन्दन करेगा। उन्होंने कहा कि शहर में कई बार सीएम की रैली हो चुकी है और उन्होंने कई वादे करके भीड़ भी जुटाई थी , लेकिन कोई भी बात पूरी नही हुई , ना नहर बनी , ना भाखड़ा का पानी आया। किसानों को कुछ नही मिला। स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नही हुई , जवानों को कुछ नही मिला। उन्होंने कहा कि बीजेपी ओछी राजनीति का खेल खेलती है उसे ये ओछी राजनीति छोड़ देनी चाहिए , अब उसे इस का जवाब देश प्रदेश की जनता , किसान व कमेरा वर्ग देगा। जींद उपचुनाव में कांग्रेस को जनता ने नकार दिया और अब जनता 2जी , 3 जी व जीजा जी की सरकार नही देखना चाहते। और जो हमे जमानत जप्त पार्टी बोलते थे वो खुद अपनी जमानत भी नही बचा पाए। उन्होंने कहा कि लोग दुष्यंत चौटाला में चौधरी देवी लाल जी की प्रतिमूर्ति देखते है और वे खुद भी उन्हीके सिदान्तों पर चलते है। अगर आज हम बच्चे आपकी लड़ाई लड़ रहे है तो हमे आशीर्वाद मिलना चाहिए क्योंकि ये बच्चा पार्टी नही क्रांतिकारी पार्टी है जो दिन रात मेहनत कर व्यवस्था परिवर्तन कर रहे है। उन्होंने कहा कि जेजेपी सिद्धांतो की पार्टी है जो चौधरी अजय चौटाला , दुष्यंत चौटाला व आप सबकी अगुवाई में अपना मिशन पूरा करेगी और अब हम सबने सभी की सोच का राज बनाना है। उन्होंने कहा कि जब दुष्यंत चौटाला सीएम बनेगा तो वह डराएगा या धमकाएगा नही , जाट नॉन जाट को नही सभी को एक समझेगा और सभी वर्ग को नोकरियाँ देगा , सभी को सम्मान देगा प्यार देगा , अपनापन देगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनावों में 10 कई 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी महिलाओं के आरक्षण की पक्षधर है और टिकट वितरण में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण के समर्थन में है। मंच संचालन रणदीप मटदादू व अमरनाथ बागड़ी ने किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमीर चावला , जगरूप सिह सक्ताखेड़ा , सर्वजीत मसीतां , रणदीप मट्ठदादू , नरेंद्र बराड़ , भरपूर गदराना, निर्मल मलडी,हरबंस भीटीवाला , रणवीर राणा , जगसीर मांगेआना , मलकीत सुच , गुरपाल गंगा , कर्णवीर ओढा ,रोशन मोंगा , ओम प्रकाश बागड़ी , गुरलाल सिंह , रविंदर बिट्टू , जगदेव असीर , मंदर स्माघ ओढां, ओम प्रकाश तरड़ , कर्मजीत नंबरदार , गुरजंट तिगड़ी , अमृतपाल , दलीप रिसालियाखेड़ा , महावीर बनवाला , बलबीर हस्सू , हंसराज घुकांवाली , भोला फौजी , भीम सहारन , गुरसेवक अबूबशहर , राजेश सहारन , धन्ना सिंह मिस्त्री , भिंदा सेठी , दयानंद जालंधर , व अन्ये मौजूद थे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
Super Cyclone Amphan: ट्रेन-पटरियां, घर-बिजली की खंबे, सड़क जो भी सामने आएगा, हो जाएगा तबाह मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि ‘अम्फान’ 20 मई को बेहद भीषण चक्रवाती तूफान …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल