मंडी डबवाली राजस्थान सिरसा हरयाणा नगरपालिकाकर्मियो की अनूठी पहल, अपने खर्चे से 100 राशन किट की वितरित By Gurvinder Pannu Posted on March 25, 2020 8 second read 0 0 960 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print नगरपालिकाकर्मियो की अनूठी पहल — अपने खर्चे 100 राशन किट तैयार करवाकर बांटी जरूरतमंद परिवारो मे लाकडाउन के दौरान शहर मे कोई भी भूखा ना रहे इसलिये अपने वेतन मे से नगरपालिकाकर्मचारियो ने दिये रूपये संगरिया- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश इन दिनो लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति को छोडक़र सरकार द्वारा सभी प्रतिष्ठान व कार्यालयों को बंद कर दिया गया है ,सभी सरकारी व निजी कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है लोगों की आवाजाही सडक़ों पर ना हो इसके लिए प्रशासन द्वारा इंतजाम किए जा रहे हैं ,इन सबके चलते बेसहारा व निर्धन लोगों के समक्ष रोजी.रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है क्योंकि लॉकडाउन के चलते काम धंधे ठप्प हो कर रह गए हैं ,लोगों की इस समस्या को देखते हुए संगरिया नगर पालिका ने अपने कर्मचारियों के आर्थिक सहयोग से 100 से अधिक राशन की किट तैयार करवाई हैं, मंगलवार को अधिशासी अधिकारी सत्यनारायण स्वामी के नेतृत्व में नगर पालिका की सफाई निरीक्षक हरप्रीत कौर , स्टोर इंचार्ज सुभाष विश्नोई, लेखा शाखा प्रभारी विनोद सांवक ,अरविंद खन्ना ,गुरदीप सिंह ,दौलतराम बागड़ी ,संजय, अजय, प्रेम,कृष्ण आदि नगरपालिका कर्मचारियों ने शहर की गरीब बस्तियों में जाकर उन परिवारों में राशन की यह किट वितरित की जिनके बीपीएल या खाध सुरक्षा कार्ड नहीं बने हुए हैं, बंद के चलते इन परिवारो के मुखिया पिछले काफी दिनों से काम पर नहीं जा पा रहे हैं , ईओ स्वामी ने बताया की इसके बाद कई कर्मचारियों की क्षेत्र में ड्यूटी अभी लगाई गई हैं जो कि यह पता करेंगे कि किन को राशन की जरूरत है, उनको भी राशन मुहैया करवाया जायेगा , सफाई निरीक्षक हरप्रीत कौर ने बताया कि नगरपालिका के कर्मचारियों के आर्थिक सहयोग से लगभग साठ हजार रूपयो लागत की सौ राशन की किटे तैयार करवाई हैं , इसमे आटा, चीनी ,दाल ,तेल ,हल्दी ,मिर्च ,मसाले ,चाय पत्ती , साबुन आदि दैनिक उपभोग की वस्तुये शामिल हैं, उनका कहना है की अगर कोई भी जरूरतमंद हो तो वह पालिका कार्यालय में संपर्क कर सकता है । Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
बिज्जूवाली में नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का समापन बिज्जूवाली में नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट का समापनडबवाली- हेमराज बिरटगांव बिज्जूवाली में दो दिवसीय …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल