मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा नैना चौटाला ने विरोधियों की उड़ाई नींद, कांग्रेस-भाजपा को बड़ा झटका, जेजेपी में 105 परिवार हुए शामिल By Gurvinder Pannu Posted on May 4, 2019 8 second read 0 0 1,783 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print जेजेपी में 105 परिवार शामिल होने से विरोधियों की नींद उड़ी विधायक नैना सिंह चौटाला के नेतृत्व का करिश्मा, ओढां, जगमालवाली, पिपली व झुटीखेड़ा में 105 परिवार जेजेपी में शमिल जेजेपी के ग्राफ ने लगाई छलांग मंडी डबवाली——— डबवाली की लोकप्रिय विधायक नैना सिंह चौटाला ने आज डबवाली हलका के गांव ओढां, जगमालवाली, पिपली, हैबूआना व झुटीखेड़ा का तुफानी दौरा करते हुए लगातार ताबड़तोड़ प्रोग्राम करके ाारी सं या में परिवार जननायक जनता पार्टी में शामिल करवाए। विधायक नैना सिंह चौटाला के इस तुफानी दौरे ने विपक्षी दलों को चिंता में डाल दिया है। जननायक जनता पार्टी की स्टार प्रचारक विधायक नैना सिंह चौटाला की अध्यक्षता में गांव जगमालवाली में 72 परिवार वि िान्न पार्टियां छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शमिल हो गए। सैकड़ों परिवारों ने जेजेपी में आस्था व्यक्त करते हुए जेजेपी के लोकस ाा उ मीदवार सरदार निर्मल सिंह मलड़ी को ाुला समर्थन देने की बात कही। इसी प्रकार गांव ओढां में 16 परिवारों ने वि िान्न पार्टियां छोड़कर जननायक जनता पार्टी में आस्था जताई है। इसी कड़ी को आगे बढाते हुए गांव पिपली में ग्राम पंचायत मै बर हैप्पी शर्मा ने अपने साथ दर्जनों परिवारों को लेकर जेजेपी की सदस्यता हासिल की। इसके बाद गांव झुटी ोड़ा में महावीर सहारण व रामकुमार कुलरिया ने अपने अनेक समर्थकों सहित जेजेपी ज्वाइन की व विधायक नैना सिंह चौटाला के नेतृत्व में आस्था व्यक्त की। विधायक नैना सिंह चौटाला की हलका में आने से जेजेपी प्रत्याशी सरदार निर्मल सिंह मलड़ी को काफी मजबूती मिली है। गांव जगमालवाली में गांववासियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जैसे ोतों में फसलों पर किसान कंबाइन चला रहा है वैसे ही जेजेपी व आप ने कांग्रेस के वोटों पर कंबाइन चला दी है। वोटर रूपी फसल का झाड़ सबसे अधिक है। विधायक ने कहा कि पूरे प्रदेशवासी चप्पल पहन कर झाड़ू पकड़ कर बाकी स ाी दलों की सफाई करने में जुटे है। संसद में इस बार प्रदेशवासी 10 दुष्यंत ोजने का काम करेंगे जो आम लोगों की आवाज को संसद में इुलंंद करेंगे। गांव पिपली में लोकस ाा उ मीदवार सरदार निर्मल सिंह मलड़ी को लडडूओं से तौला। इस मौके पर सरदार निर्मल सिंह मलड़ी ने कहा कि पूरे प्रदेश के युवा दुष्यंत चौटाला को आर्दश मानते है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दी गई मान स मान की पगड़ी को झुकने नहीं दूंगा व स्वयं दुष्यंत चौटाला बनकर आपकी समस्याओं को दूर करूंगा। इसके अलावा जननायक चौ.देवीलाल की नीतियों पर चलकर संघर्ष में कभी कमी नहीं आने दूंगा। इस मौके पर जननायक जनता पार्टी व आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
आखिरकार विधायक अमित सिहाग के प्रयास रंग लाए, डबवाली में CCI द्वारा नरमा की खरीद शुरु आखिरकार विधायक अमित सिहाग के प्रयास रंग लाए, डबवाली में सीसीआई द्वारा नरमा की …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल