मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा नैना सिंह चौटाला का कृष्ण बेदी पर वार-भाजपा के ऐसे मंत्री को आनी चाहिए शर्म, पता ही नही कि सरसों की खरीद बंद है By Gurvinder Pannu Posted on May 4, 2019 8 second read 0 0 952 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print नैना सिंह चौटाला ने राज्यमंत्री कृष्ण बेदी पर बोला हमला बोली भाजपा के ऐसे मंत्री को आनी चाहिए शर्म, जिन्हें नही मालूम की सरसों की खरीद बंद है मंडी डबवाली —– सिरसा लोकसभा से जेजेपी आम आदमी पार्टी के सांझे उम्मीदवार निर्मल मलडी के समर्थन में डबवाली के कई गाँवो में जनसभाओं को सम्बोधित कर भाजपा सहित कांग्रेस इनैलो पर वार कर जेजेपी के हित में वोट की अपील की वहीँ इस मौके पर नैना सिंह चौटाला मीडिया से भी रूबरू हुई और भाजपा सरकार के डबवाली दौरे पर आये राज्यमंत्री कृष्ण बेदी पर हमला बोला और मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए भाजपा के मंत्री को अनुभवहीन करार दिया साथ ही उन्होंने ने अभय सिंह पर रोड़ी से सिर्फ अपने कहने पर उनके खुद की हल्के ऐलनाबाद में ही विकास कार्य और पैसा खर्च करवाने का आरोप भी लगाया नैना सिंह डबवाली के मसीतां गाँव में भाजपा मंत्री कृष्ण बेदी के किसानो द्वारा सरसों की भरी ट्राली से रास्ता रोकने पर भी जम कर निशाना साधा और कहा कि ऐसे हरियाणा की मंत्री को श्रम आनी चाहिए जिन्हें यह भी पता नही कि सरसों की खरीब अभी बंद है और उन्होंने ने किसानो की बात नही सुनी नैना सिंह चौटाला बोली कि भाजपा के ऐसे मंत्री को शर्म आनी चाहिए अभी तक कार्यक्रम से भागे और भागना पड़ेगा, अभी तो लोग भगायेंगे, मोदी सरकार ने किसानो की कमर तोड़ दी Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अजय चौटाला ने किया डबवाली हलके के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा जजपा का घोषणापत्र ही उनका संकल्पपत्र है, और अपना हर वादा निभाने को संकल्पबध …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल