मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा नैना सिंह चौटाला के डबवाली दौरे के बाद विपक्षीय पार्टियों में मची खलबली, AC में बैठनिये 12 के बाद नजर नही आयेंगे By Gurvinder Pannu Posted on April 25, 2019 9 second read 0 0 1,133 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print दुष्यंत से पहले है निर्मल मलड़ी, उनके बेटे समान: नैना सिंह चौटाला जेजेपी-आप उम्मीदवार साफ सुथरा व आम परिवार से संबंधित: नैना चौटाला डबवाली हलका के गांवों का किया दौरा डबवाली——CHARANJEET विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि निर्मल सिंह मलड़ी उनको दुष्यंत से पहले है व बेटे समान है, उसको भारी वोटों से विजयी बनाए आपके सारे काम व समस्याओं का हल करवाया जाएगा। निर्मल मलड़ी के घर के गेट नहीं होगा जब मर्जी उनसे जाकर मिल लेना। आप लोकसभा चुनाव में जेजेपी व आप के उम्मीदवार को समर्थन दें, आपके कामों की जिम्मेदारी मेरी है। यह बात बुधवार को हल्का विधायक श्रीमति नैना चौटाला ने हल्का के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर सिरसा लोकसभा सीट से जेजेपी व आम आदमी पार्टी के सयुंक्त उम्मीदवार निर्मल सिंह मलडी के पक्ष में प्रचार किया और वोटों की अपील की। इस मौके पर बीजेपी पर तीखे प्रहार करते हुए उन्हीने कहा कि भाजपा अपने किसी भी वायदे पर खरी नही उतरी , उन्होंने लोगो को झूठे वायदे कर व लुभावने सपने दिखाकर सत्ता हासिल की थी , लेकिन अब उनकी पोल जनता के सामने आ चुकी है , अब जनता उनकी बातों में नही आने वाली। उन्होंने कहा कि मोदी ने हर वर्ग के साथ विश्वासघात किया है और नोट बंदी व अन्य कई तुगलकी फरमान जारी कर जनता को बर्बाद कर दिया है , काम का दिवाला निकल चुका है जनता परेशान हैं। हर वर्ग को अपने हको के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है और भ्रष्टाचार चरम पर है। किसानों को भी नई स्कीमों के नाम पर शोषित किया जा रहा है , उनसे किये किसी वादों को अभी तक पूरा नही किया गया , स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू न कर सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ चुका है वही कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार में डुबोकर रख दिया। उन्होंने कहा कि निर्मल सिंह मलडी आपका अपना बेटा है , भाई है और आप लोगो के बीच रहा है जो आपकी समस्या और दुख दर्द भलीभाँति समझता है इसे मौका देकर कामयाब बनाओ ताकि ये आपसब की आवाज बुलंद कर सके। उन्होंने कहा कि जजपा की सरकार आते ही दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार की तर्ज पर सेहत शिक्षा व किसान को फसल मूल्य में वृद्धि करेंगे। जेजेपी की सरकार आने पर सिरसा क्षेत्र में एक बड़ा सरकारी हॉस्पिटल, बड़ा उद्योग, अंतरास्ट्रीय खेल स्टेडियम, एक बड़ा शिक्षा संस्थान स्थापित किया जाएगा और किसानों के खेतों के लिए घग्गर नदी का पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर पार्टी उमीदवार निर्मल सिंह मलडी ने कहा कि आप सब का भरपूर प्यार व सहयोग मिल रहा है और हमेशा यू ही आपका प्यार मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि एक बार मुझे मौका दो आपकी आवाज बुलंद करने से पीछे नही हटूंगा। उन्होंने कहा कि मैं इलाके का बेटा हु, किसान गरीब, कमेरे, मज़दूर की आवाज़ बन कर संसद में बोलूंगा। में इलाके की समस्याओं से अछि तरह वाकिफ हुं और आम जन की हर समस्याओं को हल करने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर जजपा व आम आदमी की जिला व हल्का कार्यकारणी के सभी कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया किया। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
2200 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियों सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवक काबू पन्नू। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल