मंडी डबवाली राजस्थान सिरसा हरयाणा परिवार सोया रह गया और चोर घर में सेंध लगा ले गए करीब 6 लाख का सामान By Gurvinder Pannu Posted on August 8, 2019 8 second read 0 1 1,751 चोरों द्वारा बिखेरा गया सामान व अलमारी का दृश्य। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली। खंड डबवाली के अंदर चोरी की वारदातें दिन -प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं । चोर घर से लाखों के गहने और नकदी चुरा कर फरार हो गए। चोर बुधवार रात को घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे गए । प्रतिदिन चोर गिरोह किसी न किसी क्षेत्र को निशाना बना रहे हैं । बुधवार रात चोर गांव मांगेआना के कुलवंत सिंह के घर में घुसे । घर की अलमारियों में रखे गहने और नगदी चुराने से पहले चोरों ने घर के पीछे की दीवार को फांद कर खिडंकी मे लगे लोहे के सरिए को टेढ़ाकर अन्दर प्रवेश किया उसके बाद में बेखौफ होकर सारा सामान टटोला । वारदात की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस वीरवार सुबह गांव मांगेआना पहुंची। पुलिस के प्रति लोगों मे भारी रोष देने को मिला। पुलिस ने मौके ए वारदात का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है । साइबर सेल वे फिंगर एक्सपर्ट की सहायता ली जा रही है। जानकारी के अनुसार चोरों ने गांव मांगेआना निवासी कुलवंत सिंह पुत्र बचित्तर सिंह के घर को निशाना बनाया। चोरों ने घर की दीवार फांद कर जंगले का सरिया टेढ़ा कर अंदर प्रवेश किया और दोनों कमरों में रखी अलमारियों से सोने के गहने वह हजारों की नकदी चोरी कर ली । मकान मालिक कुलवंत सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार सहित बाहर आंगन मे सोया हुआ था । जबकि उसका पुत्र जुगपाल सिंह और उसकी पत्नी ऊपर चौबारे पर सोए हुए थे । कुलवंत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे उनकी पुत्रवधू चाय बनाने के लिए जब रसोई घर में गई तो उसने सभी कमरों को खुला हुआ पाया। इस विषय पर उसने अपनी अन्य सदस्यों को बताया जैसे ही उन्होंने दूसरे कमरों के दरवाजे खुले पाए तो उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। इसके बाद पीडि़त मकान मालिक ने सूचना लिखित मे पुलिस को दी । शिकायत में कुलवंत सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह जब उन्होंने सम्मान संभाला तो अलमारी में रखी डेढ़ लाख रुपए की नगदी सहित सोने के सोने का सेट, एक सोने की चैनी, एक सोने का कड़ा ,2 जोड़ी कांटे, 6 अंगूठियां गायब मिले । कुलवंत सिंह ने बताया कि उनके घर से करीब 650000 रुपए का सामान वे नकदी चोरी हुई है । उन्होंने बताया कि मामले की शिकायत पुलिस को सौंप दी है । Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस तेज हरियाणा —-डेस्क मंड़ी डबवाली के शेरगढ़ स्तिथ एचपीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 73वां स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल