हरयाणा बवानीखेड़ा के छात्र दीपक ने विज्ञान संकाय में 500 में से 497 अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर लहराया परचम By Gurvinder Pannu Posted on May 16, 2019 8 second read 0 0 648 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print बवानीखेड़ा के गाँव पुर के छात्र ने विज्ञान संकाय में मारी बाजी। प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा छात्र दीपक कुमार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किया 12वी का परीक्षा परिणाम। बवानीखेड़ा क्षेत्र के गाँव पुर के छात्र दीपक ने प्रदेश में विज्ञान संकाय में 500 में से 497 अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर किया माता पिता का नाम रोशन। बवानीखेड़ा——शुशील कुमार हौसले बुलंद हो तो हर राह आसान हो जाती है शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है बवानीखेड़ा क्षेत्र के गाँव पुर निवासी छात्र दीपक कुमार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज 12वी का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। जारी किए गए परीक्षा परिणाम में बवानीखेड़ा क्षेत्र के गाँव पुर के छात्र दीपक कुमार ने विज्ञान संकाय में 500 अंक में से 497 अंक हासिल कर अपने माता पिता के साथ साथ प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया । दीपक के प्रथम आने की खुशी गाव वालो व परिजनों को फुले नही समा रही थी। हर कोई दीपक को बधाई देने को बेताब था। दीपक एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है दीपक के पिता जी एक मजदूर है जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। गाव वालो की माने तो यह खुसी दीपक के परिवार व गाँव वालों के लिए किसी चमत्कार से कम नही थी। दीपक की इस ख़ुसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष नागर ने भी उज्ज्वल भविष्य की बधाईयां दी है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
चौटाला गांव में डबल मर्डर से फैली सनसनी हेमराज बिरट, तेज़ हरियाणा न्यूज़ डेस्क:————————————-मंडी डबवाली। गांव चौटाला में दो शराब ठेकेदारों को …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल