हरयाणा बवानीखेड़ा के सिवाड़ा में सांसद दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर निशाना-बीजेपी के जुमले में उलझे किसान By Gurvinder Pannu Posted on May 10, 2019 9 second read 0 0 801 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print 5 साल में एक बार भी नही आये प्रधानमन्त्री- दुष्यंत बीजेपी की जुमले बाजी में उलझे किसान-दुष्यंत तेज़ हरियाणा —बवानीखेड़ा बवानीखेड़ा क्षेत्र के गाँव सिवाड़ा में जनसभा में पहुँचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। जनसभा के दौरान सांसद दुष्यंत ने लोगो से चप्पल के निशान पर भी वोट डालने की भी अपील की। तो वही दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय इस्पात मन्त्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह पर निशान साधते हुए कहा कि इस्पात मंत्री आज तक कोई भी स्टील कारखाना तक भी नही लगा पाए और दावे वादे बड़े बड़े करते है।आज हर जगह मोदी मोदी है जबकि देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आजतक जनता का व किसानों का हाल चाल तक भी जानने नही आये। आज हरियाणा अपराध के मामले में बिहार से भी आगे है। और आपके सामने बीजेपी और कांग्रेस के भी प्रत्यासी है ! उचाना विधायिका प्रेमलता के गांव में पिने के पानी को लेकर आरोप मैंने ही लगवाया ! इनको यह भी पता है की यदि यह खुद के नाम पर वोट मांगने लगे तो सायद लोग इनकी जमानत भी जब्त करवाने का काम करेंगे ! आपको बता दे की सांसद दुष्यंत चौटाला आज बवानीखेड़ा क्षेत्र के गाँव सिवाड़ा पुर अलखपुरा चांग भैणी आदि गांव के दौरे पर थे ! जहाँ उन्होंने लोगो से वोटो की अपील की और जनसभा को सम्बोदित किया ! उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाँ की प्रदेश को बर्बाद करने में बीजेपी का योगदान रहा ! प्रधानमंत्री पंजाब के दंगो को तो याद करते है लेकिन गुजरात हरियाणा के दंगो को क्यों भूल जाते है ! आज युवा पढ़ा लिखा है शिक्षित है लेकिन इनके भविष्य के लिए क्या कदम उठाये इन 5 साल में ! सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाये गए ! और पुलवामा हमले से पहले आतंकी हमले में हमारे ही देश में सैनिक शहीद क्यों हुए इन सब समश्या ओ की जड़ भारतीय जनता पार्टी है ! Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
अबूबशहर में बने फुट ओवरब्रिज को शिफ्ट करने एवम् अबूबशहर लोहगढ़ सड़क पर बंद पड़े रेलवे फाटक को खुलवाने की रखी मांग
हरियाणा के पूर्व CM ओपी चौटाला की मुश्किलें फिर बढ़ी हरियाणा के पूर्व cm ओपी चौटाला की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल