मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा बाबा साहिब की प्रतिमा की राह देखता गोरीवाला का चौक, क्या है दिग्विजय चौटाला के वायदे का सच ! By Gurvinder Pannu Posted on April 5, 2019 9 second read 0 0 955 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print मंडी डबवाली———- बीते 9 माह पूर्व उप तहसील गोरीवाला के चौक से बाबा साहिब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को कुछ शरारती तत्वों ने नशे में धुत होकर खंडित कर दिया था जिसके बाद गुसाये लोगो के रोष के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाही करते हुए जल्द आरोपियों को पकड़ सलाखों के पीछे कर दिया था और चोक से खंडित बाबा साहिब की प्रतिमा को हटा दिया गया था और उस समय दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने निजी कोष से सम्मान पूर्वक बाबा साहिब की प्रतिमा को लगवाने का आश्वासन दिया था लेकिन बाद में चोक पर गठित कमेटी ने अपना फैसला बदलते हुए खुद समुदाय और सरकार के सहयोग से लगवाने का मत पास किया था उधर 9 माह बीत जाने के बाद भी चोक अभी भी बाबा साहिब की प्रतिमा का इन्तजार कर रहा है और आमजन भी जल्द से जल्द से प्रतिमा को लगाए जाने की मांग करने लगा है वहीँ बाबा साहिब महासभा के पदाधिकारी कुलदेव ने तेज़ हरियाणा से बातचीत में बताया की उन्होंने ने समाज के लिए गेए फैसले के बाद दिग्विजय सिंह द्वारा प्रतिमा को लगाये जाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और उसके बाद खुद डबवाली बिडिपो कार्यालय सहयोग से प्रतिमा को लगाया जायेगा और हाल ही में प्रतिमा को बाहर से बनवाया गया तैयार है जल्द स्थापित करवा देंगे उधर डबवाली बीडीपीओ ने तेज़ हरियाना से हुई बातचीत में बताया कि अभी तक बाबा साहिब की प्रतिमा का बजट अप्रूवल नही हुआ है और फिलहाल आचार सहिंता के चलते नही लगाया जा सकेगा बाद में बात करता हु JJP नेता रणदीप सिंह मट्टदादू ने बताया कि हल्का डबवाली के गांव गोरीवाला में गुंडा तत्त्वों ने सविंधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया था।उस समय भी जेजेपी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने मौके पर पहुंच कर बाबा साहब को नमन किया था व राजनीति से ऊपर उठकर प्रतिमा को दोबारा अपने निजी कोष से बनवाने को कहा था। लेकिन समाज द्वारा गठित कमेटी ने किसी भी राजनीतक दल या राजनीतक शख्शियत से प्रतिमा बनवाना उचित नही समझा और अपने और से प्रतिमा बनवाई जा रही है। जेजेपी नेता ने कमेटी के इस फैसला का भी स्वागत किया और कहा कि व चाहते हैं कि जल्द से जल्द बाबा साहब की प्रतिमा गोरीवाला चौक में सुशोबित हो और फिर हम सब उनको नमन करें। उन्होंने कहा कि आगे भी वो कमेटी को हर किसम की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। फिलहाल देखना यह होगा आखिर कब तक बाबा साहिब की प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा और सुनसान पड़ा चोक फिर से रोशन होगा Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली में बढ़ते चिट्टे नशे व लिप्त युवाओं की हो रही मौतों पर विधायक अमित सिहाग ने जताई चिंता इलाके में पांव पसार चुके चिट्टे नशे व इसमें लिप्त होकर लगातार हो रही …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल