मंडी डबवाली सिरसा हरयाणा बिज्जूवाली में नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट 30 नवम्बर से, रवि सिंह चौटाला होंगे मुख्यातिथि By Gurvinder Pannu Posted on November 29, 2019 9 second read 0 0 596 Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print डबवाली- हेमराज बिरट गांव बिज्जूवाली में ग्रामीणों द्वारा 30 नवम्बर से 65 किलोग्राम भार वर्ग का तीसरा नेशनल स्टाइल कबड्डी टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। जिसमें मुख्यतिथि के रूप में इनेलो के वरिष्ठ नेता रवि सिंह चौटाला पहुंचेंगे। टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों की टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजनकर्ता सतपाल कैथ व आनंद सुथार ने बताया कि गांव में कबड्डी प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को खेलों से जोड़ना है ताकि युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करके नशे से दूर रखा जा सके। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 9100 रूपये व उपविजेता को 7100 रूपये का नकद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की तरफ भी विशेष ध्यान देना चाहिए, इससे न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि खेलों में उपलब्धि प्राप्त करने से गांव व क्षेत्र का नाम भी रोशन होता है। Facebook WhatsApp Twitter Email LinkedIn Print
डबवाली सीमावर्ती मंडी किलियांवाली में मार्बल स्टोर पर फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की वारदात डबवाली के सीमावर्ती मंडी किलियांवाली में देर रात एक मार्बल के शोरूम …
पंजाब जलियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल, 1000 हजार मौतें, 2000 हजार हुए थे घायल, दर्द-ऐ-दास्ताँ 13 अप्रैल